Advertisement
बेकाबू बस दुकान में घुसी बाल-बाल बचे कई लोग
इचाक : इचाक मोड़ स्थित एनएच-33 पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने हजारीबाग से आ रही बबुआन बस (जेएच-09टी-3321) बेकाबू होकर दुकानों में जा घुसी. हादसे में चार दुकानों नुकसान पहुंचा. घटना रविवार की रात करीब 10.30 बजे की है. दुर्घटना में सुधाकर सीमेंट दुकान, राजू विश्वकर्मा की मोबाइल दुकान, अरुण प्रसाद मेहता का जेनरल […]
इचाक : इचाक मोड़ स्थित एनएच-33 पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने हजारीबाग से आ रही बबुआन बस (जेएच-09टी-3321) बेकाबू होकर दुकानों में जा घुसी. हादसे में चार दुकानों नुकसान पहुंचा. घटना रविवार की रात करीब 10.30 बजे की है. दुर्घटना में सुधाकर सीमेंट दुकान, राजू विश्वकर्मा की मोबाइल दुकान, अरुण प्रसाद मेहता का जेनरल स्टोर, सुरेश दुबे की साइकिल दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी और लाखों का नुकसान हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हजारीबाग से बरही जाने के दौरान बस अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया. वहीं बस में सवार कुरहा गांव निवासी प्रकाश मेहता का पैर टूट गया. चालक और उप-चालक घटना के बाद फरार हो गये.
सड़क हादसे में घायल
कटकमसांडी. हजारीबाग बड़कागांव मार्ग के खपरियावां गांव के पास बोलेरो की चपेट में आने से खपरियावां गांव निवासी देवदत्त साव (24) पिता स्व बासुदेव साव घायल हो गये. घायल को हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. पंचायत की मुखिया मंजू मिश्रा ने घायल को सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement