18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 देशी शराब की पाउच जब्त

चालक गिरफ्तार पदमा़ पदमा पुलिस ने सोमवार रात बिहार भेजी जा रही एक पीकअप वैन यूपी 63 जे 9301 पर लदे अवैध देशी शराब पकड़ने में सफलता पायी है़ वैन पर 50 बोरा झारखंड सरकार का मारका लगा लगभग पांच हजार पाउच देशी शराब लदा था़ इस दौरान गाड़ी का चालक संदेश सिंह पिता प्रदीप […]

चालक गिरफ्तार
पदमा़ पदमा पुलिस ने सोमवार रात बिहार भेजी जा रही एक पीकअप वैन यूपी 63 जे 9301 पर लदे अवैध देशी शराब पकड़ने में सफलता पायी है़ वैन पर 50 बोरा झारखंड सरकार का मारका लगा लगभग पांच हजार पाउच देशी शराब लदा था़ इस दौरान गाड़ी का चालक संदेश सिंह पिता प्रदीप सिंह बिहार के बक्सर जिले के थाना धनसोई के लोदीपुर गांव निवासी को भी पकड़ा है़
वहीं अवैध शराब ले जाने वाला धरमराज सिंह सासाराम निवासी भागने में सफल हो गया़ अवैध शराब को कुटीपिसी के जंगल में पिकअप वैन पर लाद कर उपर से टमाटर लोड कर दिया गया था़ उक्त वैन कुटीपिसी से नवनिर्मित नावाडीह-सरैया रोड के सुनसान रास्ते से सुबह तीन बजे इटखोरी होते चौपारण के रास्ते बिहार जा रहा था़ इस गाड़ी को दो बाइक और एक बोलेरो स्काॅट कर रहा था़
जो अचानक पुलिस को देख कर फरार हो गया़ इस अभियान को गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी विरेंद्र हांसदा और एएसआइ अजय सिंह ने अंजाम दिया़ प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब सासाराम भेजा जा रहा था़ गाड़ी के नंबर में छेड़छाड़ कर आगे लिखे झारखंड के नंबर को मिटा कर यूपी का फरजी नंबर लिखा गया था़ सूचना मिल रही थी गाड़ी में उपर से चना की झंगरी और टमाटर लाद कर नीचे अवैध शराब लोड कर बिहार भेजा जा रहा है़ इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी सहित अवैध शराब को पकड़ा गया़ इस मामले में चालक से पूछताछ की जा रही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें