14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज व शिक्षा विकास का पैमाना

हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ हुआ. मुख्यमंत्री रघुवर दास, जयंत सिन्हा, जानकी यादव, मनीष जायसवाल भूमि पूजन में शामिल हुए. जेपी केंद्रीय कारा के सामने भव्य पंडाल में आधे घंटे तक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास का पैमाना […]

हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ हुआ. मुख्यमंत्री रघुवर दास, जयंत सिन्हा, जानकी यादव, मनीष जायसवाल भूमि पूजन में शामिल हुए. जेपी केंद्रीय कारा के सामने भव्य पंडाल में आधे घंटे तक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास का पैमाना मेडिकल कॉलेज, शिक्षण संस्थान से तय होता है. दो वर्ष में इन दोनों क्षेत्रों में सरकार ने काफी काम किया है. 45 वर्षों के बाद तीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है. पूर्व की सरकारों ने 1960 में रांची में रिम्स, 1961 में जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज और 1971 में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज, धनबाद खोला. इन तीनों कॉलेज के बराबर सीटवाले तीन मेडिकल कॉलेजों का आज शुभारंभ हो रहा है. 300 सीट बढ़ने से गरीब मेधावी विद्यार्थियों को भी अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पहले विद्यार्थियों का पलायन अन्य राज्यों में होता था. हजारीबाग रिंग रोड 645 करोड़ की लागत से बनेगा. अगले माह रिंग रोड का काम शुरू हो जायेगा. पदमा पहल से पदमा स्टेशन तक 18.73 करोड और शंकरपुर नर्सिंग स्थान से कुंडिलबागी तक 18.21 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा. इससे पूर्व रूद्राक्ष व चंदन का पौधा देकर सभी अतिथियों का स्वागत जिला प्रशासन की ओर से किया गया. सोहराय पेटिंग भी भेंट किये गये. शिलान्यास समारोह में अपर सचिव अमित खरे, सुधीर त्रिपाठी, कमल किशोर, भवन कॉरपोरेशन के एमडी सुनील कुमार, डीआइजी भीम सेन टुटी, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ शशिरंजन समेत पूर्व वित्त मंत्री की पत्नी नीलिमा सिन्हा, सिंडिकेट सदस्य डॉ सुरेंद्र सिन्हा, अमरदीप यादव, सुनील सिन्हा, टुन्नू गोप, मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे.
झारखंड के उत्पादों की दूसरे राज्यों में ब्रांडिंग: सीएम ने कहा: झारखंड का लाह, सिल्क दूसरे राज्यों में इस्तेमाल कर सामग्री तैयार किये जाते हैं. गोड्डा, साहेबगंज की सिल्क की ब्रांडिंग भागलपुर में होती है. इसी तरह झारखंड के लाह से जयपुर में चूड़ी बनाकर ब्रांडिंग की जा रही है.
अब उद्यमी मंडल तैयार होगा. मानव संसाधन व संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल होगा. राज्य के सभी सदर अस्पतालों में नर्सिंग की पढ़ाई होगी. झारखंड की आदिवासी बच्चियां नर्सिंग के क्षेत्र में काफी रुचि रखती हैं. राज्य सरकार ने बजट में इसके लिए अलग से प्रावधान किया है.
पूरे झारखंड के लिए एेतिहासिक दिन: जयंत सिन्हा: जयंत सिन्हा ने कहा कि आज का दिन पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक है. झारखंड बनने के बाद कोई मेडिकल कॉलेज नहीं खुला था. झारखंड में पहले 350 सीटवाले तीन मेडिकल कॉलेज थे. आज यह 650 सीट वाला छह मेडिकल कॉलेज बन गया है. इसी को विकास व तरक्की कहते हैं. उन्होंने कहा कि चौपारण, विष्णुगढ़, चितरपुर में जब क्षेत्र का भ्रमण कर रहा था, तो कई लोग विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने पर इलाज के अभाव की जानकारी देते थे. अब मेडिकल कॉलेज बनने से उन्हें आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. वहीं राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
तीन और मेडिकल कॉलेज खुलेंगे: चंद्रवंशी: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, जयंत सिन्हा, जानकी यादव, मनीष जायसवाल के प्रयास से यह मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आया. चिकित्सा जगत में इतना बड़ा काम करने का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री रघुवर दास को जाता है. चाईबासा, कोडरमा और बोकारो में तीन और मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे.
..और सुरक्षकर्मी हुए सतर्क
हजारीबाग. हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज शिलान्यास समारोह गुरुवार को दोपहर 3.15 बजे होना था. मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री 5.18 बजे समारोह स्थल पहुंचे. दोपहर दो बजे तक समारोह स्थल में बने पंडाल में जिले भर के सहिया को बैठाया गया. स्थिति दो बजे तक सामान्य थी. इसी बीच सूचना आयी कि पलामू के कार्यक्रम में काला झंडा दिखाया गया है. इसकी चर्चा उपस्थित अधिकारी भी कर रहे थे. इसी बीच सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारी अलर्ट हो गये. प्रवेशद्वार पर काला शर्ट, काली साड़ी, काला कोर्ट, काला टोपी, काला रूमाल पहने लोगों को जाने से रोका गया. यहां तक की मीडियाकर्मी को भी काला स्वेटर पहन कर अंदर जाने से रोका जाने लगा.
हजारीबाग. हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज का निर्णय जेपी केंद्रीय कारा के पास 25 एकड़ जमीन पर बनेगा. 298.64 करोड़ की लागत से पांच मंजिला कॉलेज का निर्माण होगा. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 छात्र पढ़ाई कर सकेंगे. कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल होगा. मेडिकल कॉलेज का निर्माण 2070 वर्गफीट में होगा. 2019 तक कॉलेज बन कर तैयार हो जायेगा.
अलग-अलग होगा विभाग: ग्राउंड फ्लोर पर प्रशासनिक ब्लॉक एवं एनाटोमी विभाग होंगे. पहले तल्ले में फिजियोलॉजी और बायो केमेस्ट्री विभाग काम करेगा. दूसरे तल्ले में फार्माक्लोजी एवं बाइक्रो बायोलॉजी विभाग होगा. तीसरे तल्ले में पैथोलॉजी और जिमनाजियम विभाग काम करेगा. यहां लड़कों व लड़कियों के लिए कॉमन रूम बनेगा. चौथे तल्ले पर कम्युनिटी मेडिसीन विभाग और फोरेंसिक विभाग होगा. वहीं मेडिकल कॉलेज वातानुकूलित होगा. छात्रों के लिए केंद्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, लेक्चर थियेटर, कैफैटेरिया व दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से रैंप होंगे. पूरा परिसर सीसीटीवी व ऑडियो-वीडियो सिस्टम से युक्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें