Advertisement
विभावि में पांच शिक्षक एवं 17 कर्मचारियों का स्थानांतरण
हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविधालय से पांच शिक्षक एवं 17 शिक्षकेतर कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया. डॉ श्रवण कुमार सहाय का स्थानांतरण जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया से केबी महिला कॉलेज हजारीबाग किया गया. डॉ नकुल पांडेय को संत कोलंबा कॉलेज से पीजी संस्कृत विभाग, डॉ रंजीत कुमार को चतरा कॉलेज से मार्खम कॉलेज, डॉ चंदन कुमार […]
हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविधालय से पांच शिक्षक एवं 17 शिक्षकेतर कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया. डॉ श्रवण कुमार सहाय का स्थानांतरण जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया से केबी महिला कॉलेज हजारीबाग किया गया.
डॉ नकुल पांडेय को संत कोलंबा कॉलेज से पीजी संस्कृत विभाग, डॉ रंजीत कुमार को चतरा कॉलेज से मार्खम कॉलेज, डॉ चंदन कुमार को मार्खम कॉलेज से जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया एवं डॉ नकुल प्रसाद का स्थानांतरण पीजी वाणिज्य विभाग से सिंदरी कॉलेज कर दिया गया. शिक्षकेतर कर्मचारी एसएस दयाल का स्थानांतरण पीजी हिंदी विभाग से विभावि परीक्षा विभाग किया गया. जेपी गुप्ता को विभावि एकाउंट सेक्सन से परीक्षा विभाग, मनोज कुमार धान को परीक्षा विभाग से एकाउंट सेक्सन, गायत्री सिंह को डीएसडब्ल्यू विभाग से पीजी भौतिकी विभाग, प्रदीप बारा को पीजी राजनीति विभाग से विभावि स्थापना विभाग, एसके जैन को स्थापना विभाग से प्रोक्टर विभाग, रामेश्वर सिंह को सिंदरी कॉलेज से रिजनल नोडल ऑफिस धनबाद, दीपू रविदास को संत कोलंबा कॉलेज से विभावि स्थापना विभाग, तारकेश्वर प्रसाद कुशवाहा को मार्खम कॉलेज से केवी महिला कॉलेज से, आरिफ मुस्तफा सिद्दीकी को संत कोलंबा कॉलेज से विभावि हेड क्वाटर, बीरेंद्र नारायण प्रसाद को संत कोलंबा कॉलेज से विभावि हेड क्वाटर, जागेश्वर मुंडा को संतकोलंबा कॉलेज से विभावि हेड क्वाटर, विद्यानंद शर्मा को केबी महिला कॉलेज से मार्खम कालेज, अनील कुमार उरांव को पीजी मानव शास्त्र विभाग से राजनीति शास्त्र विभाग, प्रकाश चंद्रा को डीएसडब्ल्यू विभाग से संत कोलंबा कॉलेज, प्रभात कुमार को भौतिकी विभाग से विभावि वित विभाग एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह का स्थानांतरण परीक्षा विभाग से एकाउंट सेक्सनकिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement