Advertisement
नेताजी के संदेशों को आत्मसात करें
कार्यक्रम. नेताजी की जयंती पर दिल्ली चलो मार्च का आयोजन, डीसी ने कहा हजारीबाग : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सांकेतिक दिल्ली चलो मार्च का आयोजन हजारीबाग में हुआ. यूनियन क्लब एवं लाइब्रेरी और बंगाली एसोसिएशन हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शहर के केशव हॉल मैदान में समारोह हुआ. सुभाषचंद्र बोस के […]
कार्यक्रम. नेताजी की जयंती पर दिल्ली चलो मार्च का आयोजन, डीसी ने कहा
हजारीबाग : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सांकेतिक दिल्ली चलो मार्च का आयोजन हजारीबाग में हुआ. यूनियन क्लब एवं लाइब्रेरी और बंगाली एसोसिएशन हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शहर के केशव हॉल मैदान में समारोह हुआ. सुभाषचंद्र बोस के बलिदान और नारा जयहिंद तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा से ओतप्रोत होकर स्कूली विद्यार्थी मार्च में शामिल हुए. लगभग 28 स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा, तिरंगा के तले सुभाषचंद्र बोस को याद किया.
समारोह का उदघाटन करने के बाद डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि सभी लोगों को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना होगा. विद्यार्थियों में देशभक्ति का जुनून स्पष्ट दिख रहा है. नेताजी के संदेशों को याद कर हम गौरवान्वित होते हैं. यूनियन क्लब एवं लाइब्रेरी के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन ने आजाद हिंद फौज के झंडे को फहराया. रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये.
डीएसपी सहदेव साव ने फ्लैग दिखा कर स्कूली बच्चों के मार्च को रवाना किया. शहर के विभिन्न मार्गों से आजाद हिंद फौज के रूप में विद्यार्थी शहर में घूमे. सैनिक स्कूल तिलैया का बैंड शो भारत स्काउट गाइड विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट और छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर परेड में कौशल प्रदर्शित किया.
आजाद हिंद फौज मार्च में भाग लेकर विद्यार्थी पुन: केशव हॉल पहुंचे. डीसी रविशंकर शुक्ला ने राष्ट्रीय झंडे को फहराया. बंगाली एसोसिएशन हजारीबाग के अध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी, सचिव सौमिक भट्टाचार्य, आयोजन के सचिव रंजीत चटर्जी, जागृति बंगाली महिला संघ के अध्यक्ष डॉ अपर्णा मुखर्जी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार और स्मृति चिह्न भेंट किया.
मार्च पास्ट में प्रथम अन्नदा कॉलेज, सांत्वना पुरस्कार सैनिक स्कूल तिलैया, वेशभूषा एवं बैनर में प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली, सांत्वना अन्नदा उवि एवं न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी, भारत माता रूप सज्जा में प्रथम रामकृष्ण चिल्ड्रेन एकेडमी, सांत्वना पुरस्कारअनंदा शिशु विद्यालय, नेताजी रूप सज्जा में प्रथम खंडेलवाल विद्या मंदिर, सांत्वना पुरस्कार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली, सर्वोतम प्रस्तुति में सैनिक स्कूल तिलैया, सांत्वना पुरस्कार यदुनाथ बालिका उवि को मिला.
आयोजन को सफल बनाने में अजीत बनर्जी, चिन्मय सरकार, रथीन मुखर्जी, मनोज सेन, समीर मुखर्जी, आशीष चौधरी, सागरमय सरकार, सोमशुभ्र मुखर्जी, सुहास सर्वाधिकारी, राजा कुशियारी, प्रदीप सेन गुप्ता, शुभेंदु टैगोर, रंजीत चक्रवर्ती, दीपक घोष, शिखा मुखर्जी, रत्ना मुखर्जी, रूपा चटर्जी, चितरा सरकार, स्मिता मुखर्जी, दोला गुहा, वनिता दे, तपन सरकार, बाप्पा चंद्रा, मानिक राय, सूचंदन गुप्ता, सुजय दास गुप्ता, संजीत दास, रामानाथ गोस्वामी, देवाशीष महतो, प्रीतम चक्रवर्ती, शशिकांत सहाय, रामेश्वर कुशवाहा, सुबल विश्वास, तापस राय, दीपक कुंडू, सुधीर बोस, सुबीर दता, प्रबीर दता उपस्थित थे. संचालन डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया़
नेताजी के बताये मार्ग पर चलें
गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इसमें पूजा, रवि,पुष्पा, इफ्तेखार, मनोज कुमार,मिथिलेश, व्याख्याता प्रमोद प्रसाद, कनकलता, रचना, गुलशन, महेश,दिलीप, अंजन,योगेश्वर,संजय, ज्योति, राजकुमार समेत काफी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement