Advertisement
बाइक से डीसी पहुंचे लुकैया
प्राथमिकता के आधार पर लुकैया गांव का विकास होगा डीसी चुरचू : हजारीबाग के डीसी रविशंकर शुक्ला बुधवार को चुरचू प्रखंड के अतिसंवेदनशील उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र लुकैया गांव बाइक से पहुंचे. डीसी ने वहां बने शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने नरेश महतो, झमर महतो, हरिचरण महतो, प्रकाश महतो, धर्मनाथ महतो, किरण देवी समेत […]
प्राथमिकता के आधार पर लुकैया गांव का विकास होगा डीसी
चुरचू : हजारीबाग के डीसी रविशंकर शुक्ला बुधवार को चुरचू प्रखंड के अतिसंवेदनशील उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र लुकैया गांव बाइक से पहुंचे. डीसी ने वहां बने शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने नरेश महतो, झमर महतो, हरिचरण महतो, प्रकाश महतो, धर्मनाथ महतो, किरण देवी समेत आठ लोगों के शौचालय को अधूरा पाया. डीसी ने एक सप्ताह के अंदर अधूरे शौचालय को पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने 11 वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया.
डीसी ने लुकैया नवप्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से कई सवाल किये. बच्चों ने उनके सवालों को बखूबी जवाब दिया, जिससे वह संतुष्ट हुए. यहां विद्यालय के शिक्षक ने पानी की समस्या रखी.
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं: ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या के कारण शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है. लुकैया के ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष बिजली, सड़क आदि की भी समस्या रखी. उपायुक्त ने पीएचइचडी विभाग के अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर लुकैया में चापानल लगाने का निर्देश दिया. साथ ही गांव के समीप नाला में चेकडेम बनाने का निर्देश अधिकारी को दिया. डीसी ने कहा: लुकैया गांव में छह डोभा की स्वीकृति मिली है.
उनका कार्य प्रांरभ करने का निर्देश उन्होंने बीडीओ को दिया.इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, बीडीअो सुशील खाखा, बीपीअो गोपाल प्रसाद, उप मुखिया शाहदेव किस्कू व वार्ड सदस्य प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement