Advertisement
शरीयत के बिना नहीं रह सकते जिंदा
नवादा के चरनखिया फुटबाल मैदान में शरियत बचाव कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन विष्णुगढ़ : खाने-पीने के बगैर हम जिंदा रह सकते हैं, पर शरियत के बगैर हम जिंदा नहीं रह सकते. शरियत में छेड़छाड़ नहीं हो. उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद गाजिए मिल्लत मो गुलाम रशूल बलअवी ने विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा स्थित चरनखिया फुटबॉल […]
नवादा के चरनखिया फुटबाल मैदान में शरियत बचाव कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन
विष्णुगढ़ : खाने-पीने के बगैर हम जिंदा रह सकते हैं, पर शरियत के बगैर हम जिंदा नहीं रह सकते. शरियत में छेड़छाड़ नहीं हो. उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद गाजिए मिल्लत मो गुलाम रशूल बलअवी ने विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा स्थित चरनखिया फुटबॉल मैदान में आयोजित शरियत बचाव कांफ्रेंस के मौके पर कही.
उन्होंने कहा कि यदि शरियत को छेड़छाड़ की गयी, तो भारत के संविधान के मुताबिक हम विरोध करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में हल्फनामा शरियत के खिलाफ दायर किया गया है, तो उसे जल्द वापस लिया जाये. शाहिबा नूरी ने कहा कि तलाक के मुद्दे को लेकर शरियत में छेड़छाड़ नहीं हो. यह इस्लामी कानून के अंदर है. इनके अलावा कई वक्ताओं ने कांफ्रेंस को संबोधित किया. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद व कोडरमा समेत अन्य जिले से लोग आये थे. हजारों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित हुए.
कांफ्रेंस में तीन प्रस्ताव भी लिया गया. मौके पर मौलाना कुतुबद्दीन राजवी, मौलाना मुख्तार आलम, मौलाना हसनैन आलम, लैनून निशा, जंसपलंकी परवीन, खुशबू खातून, शकीला खातून व हलीमा खातून ने सभा को संबोधित किया. मौके पर इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष महमूद आलम, निजाम सिद्दिकी, बिक्की फरीद अंसारी, मो खलील अंसारी, दिलेर आजाद, मौजम हुसैन, नाजिर हुसैन, रिजवान अंसारी, युसुफ अंसारी, सागीर अंसारी, फकरुद्दीन अंसारी, शेख तैयाब, जलील अंसारी, सेराज खान, शहादत हुसैन, शरफू अंसारी, शाकिर अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement