23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 किमी मार्ग होगा चौड़ा

हजारीबाग : हजारीबाग-चतरा रोड का पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा एवं सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. इंद्रपुरी से कटकमसांडी होते चतरा कुल्लु मोड़ तक 54 किमी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का काम किया जायेगा. सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग करायेगा. इसके लिए 178.41 करोड़ की राशि […]

हजारीबाग : हजारीबाग-चतरा रोड का पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा एवं सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. इंद्रपुरी से कटकमसांडी होते चतरा कुल्लु मोड़ तक 54 किमी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का काम किया जायेगा. सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग करायेगा. इसके लिए 178.41 करोड़ की राशि खर्च होगी.
निर्माण कार्य की अवधि 24 माह है. संवेदक का नाम मेसर्स रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, रांची है. शिलान्यास के मौके पर पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश यादव व सहायक अभियंता रवींद्रनाथ आदि मौजूद थे.
कौशल विकास केंद्र से जोड़े जायेंगे युवा : हजारीबाग. पिछड़ी जाति के युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने व रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने इचाक मोड़ स्थित सिझुआ में मल्टी-ट्रेड स्किल डेवलपमेंट सेंटर कल्याण गुरुकुल का उदघाटन किया. गुरुकुल का संचालन पीआरइ झा फाउंडेशन की ओर से किया जायेगा. यह झारखंड सरकार के कल्याण विभाग तथा पैन आइआइटी एलंनी रिच फॉर इंडिया फाउंडेशन की संयुक्त पहल है. इसे समाज के वंचित समुदायों में कौशल विकास एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. इसके तहत झारखंड के प्रत्येक जिले में एक गुरुकुल की स्थापना की जायेगी. मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है.
यह नया गुरुकुल युवाओं को कुशल बनाने तथा स्थायी रोजगार सुनिश्चित करेगा.फाउंडेशन के चेयरमैन पदमानाभन ने कहा कि गुरुकुल आदिवासियों, वंचित समुदायों और गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों को कौशल प्रदान कर रोजगार का अवसर प्रदान करने में मदद करेगा. यहां लगभग 300 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह गुरुकुल गुमला, जमशेदपुर, बुंडू पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, कोडरमा, सरायकेला और पलामू में मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें