हजारीबाग : नेशनल इंडियन साइंस कांग्रेस द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय में हुआ. इसमें हजारीबाग के 45 विद्यालयों ने भाग लिया. 67 प्रोजेक्ट विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित की गयी. इसमें सात प्रोजेक्ट का चयन कर चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस, जो लोहरदगा में होगा. वहां भेजा जायेगा. इसके लिए विद्यार्थियों को दो ग्रुपों में रुरल सीनियर, रुरल जूनियर एवं अर्बन सीनियर में बांटा गया था.
इसमें अरबन जूनियर में मनीषा राज, रिसेक राज, श्रुयांस, रूरल जूनियर में शिवकुमार, रूरल सीनियर में सूर्यवंशम कुमार वर्मा, अरबन सीनियर में स्मृद्धि रंजन, ख्यामुल हसन, भाव्या सिंह, अंकिता यादव, अनीषा तिर्की, इसिता का चयन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभावि के उपकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद थे. इस मौके पर पी महतो, संत जेवियर्स के प्राचार्य पीजे जेम्स, वैज्ञानिक केके शर्मा, जैक एंड जिल के प्राचार्या सुरभि राय, कार्यक्रम के संयोजक मिथलेश कुमार उपस्थित थे. जिला संयोजक मिथलेश कुमार ने कहा कि आपके शिक्षकों ने आपलोगों की प्रतिभा को उभार कर ले आये हैं जो बधाई के पात्र हैं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ केके शर्मा ने दिया.