Advertisement
सिस्टरों से ली स्वास्थ्य एवं शिक्षा की जानकारी
हॉलीक्रॉस की संस्थाओं का जायजा लिया झारखंड में कुछ दिन और रहेंगी लोगों के साथ बातचीत करते समय हिंदी बोल लेती हूं हजारीबाग : स्विट्जरलैंड स्थित मदर हाउस से मदर मरिया वीसर झारखंड के दौरे पर आयी हैं. इसी दाैरान उन्होंने हजारीबाग की हॉलक्रॉस संस्थाओं का भ्रमण कर वहां का जायजा लिया. वह स्विट्जरलैंड में […]
हॉलीक्रॉस की संस्थाओं का जायजा लिया
झारखंड में कुछ दिन और रहेंगी
लोगों के साथ बातचीत करते समय हिंदी बोल लेती हूं
हजारीबाग : स्विट्जरलैंड स्थित मदर हाउस से मदर मरिया वीसर झारखंड के दौरे पर आयी हैं. इसी दाैरान उन्होंने हजारीबाग की हॉलक्रॉस संस्थाओं का भ्रमण कर वहां का जायजा लिया. वह स्विट्जरलैंड में मदर सुपेरियर जनरल सिस्टर ऑफ मार्सी ऑफ हॉलीक्रॉस के पद पर हैं.
उन्होंने हॉलीक्रॉस में भ्रमण के दौरान सिस्टर से मिल कर उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सेवा संबंधी जानकारी ली. वह जानना चाहती हैं कि यहां हॉलीक्रॉस संस्था किस प्रकार लोगों की सेवा कर रही है. विशेष कर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिस्टर किस प्रकार कार्य कर रही हैं. मरिया वीसर जनरल कुछ दिनों तक झारखंड में रहेंगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग बहुत ही सुंदर एवं शांतप्रिय जगह है. यहां के लोग मिलनसार हैं. वह लोगों से मिलते वक्त हिंदी में बात करना सीखती हैं. हिंदी बोल लेने पर वह काफी प्रसन्न होती हैं. उनके साथ काउंसिल के सदस्य भी आये हैंं. इनमें सिस्टर दोरोथी, सिस्टर लुसिला, सिस्टर एलसिट एवं सिस्टर सीजा शामिल हैं. ये सभी मदर मरिया जनरल के साथ मिल कर काम करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement