Advertisement
परिजनों को नौकरी व मुआवजा मिले : मनोज कुमार
कटकमसांडी. बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने मंगलवार को मृतक रूपेश यादव आैर डेगन तुरी के परिजनों से कुसुंभा गांव में मुलाकात की. उन्होंने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. सरकारी नौकरी और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मनोज यादव ने कहा कि रूपेश और डेगन तुरी की हत्या प्रतिबंधित संगठन ने […]
कटकमसांडी. बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने मंगलवार को मृतक रूपेश यादव आैर डेगन तुरी के परिजनों से कुसुंभा गांव में मुलाकात की. उन्होंने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. सरकारी नौकरी और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मनोज यादव ने कहा कि रूपेश और डेगन तुरी की हत्या प्रतिबंधित संगठन ने की है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. संगठन के भय से गांव में दहशत है. पुलिस उस संगठन पर कार्रवाई नहीं कर आम लोगों पर कार्रवाई कर रही है. प्रशासन पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा दे. मौके पर कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर, रमेश ठाकुर, मो साजिद हुसैन, नागेंद्र गुप्ता, संजय तिवारी, जयप्रकाश यादव, मुखिया गणेश तुरी, चेतलाल यादव, राजू यादव, मोहन तुरी, मुनीलाल तुरी, अजय तुरी उपस्थित थे. गौरतलब है कि पूरे इलाके में जेपीसी और टीपीसी के बीच खूनी संघर्ष जारी है.
बानादाग बांका कोल डंप प्रभावित लोगों से मिले विधायक : विधायक मनोज कुमार यादव ने कुसुंभा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद एनटीपीसी बांका कोल डंप से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. श्री यादव ने कहा कि कोल डंप बनने से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ा है. डंप बनानेवाले लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं. जनता के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जायेगा. गाैरतलब हो कि 30 अक्तूबर दीपावली की रात जेपीसी (उग्रवादी संगठन) ने दो लोगों की हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement