Advertisement
70 गरीब परिवारों को मिला नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत बांटे गये गैस कनेक्शन केरेडारी : केरेडारी ( ओमे ) मुख्य चौक में स्थित एचपी गैस वितरक के द्वारा प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले दिन 70 बीपीएल धारकों को एचपी गैस का मुफ्त कनेक्शन शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख नीतू कुमारी, पूर्व प्रमुख संजु देवी, सांसद प्रतिनिधि […]
उज्जवला योजना के तहत बांटे गये गैस कनेक्शन
केरेडारी : केरेडारी ( ओमे ) मुख्य चौक में स्थित एचपी गैस वितरक के द्वारा प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले दिन 70 बीपीएल धारकों को एचपी गैस का मुफ्त कनेक्शन शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख नीतू कुमारी, पूर्व प्रमुख संजु देवी, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार ,विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तिवारी, मुखिया तापेश्वर साहू ,राकेश रंजन दुबे ,पार्वती देवी ,जितनी देवी,गैस वितरक के संचालका सुभद्रा देवी ने किया.
प्रमुख नीतू कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस योजना की शुरुआत कर समाज की अंतिम महिला तक गैस कनेक्शन पहुंचा कर गोइठा लकड़ी के धुआं से निजात दिलाना चाहते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया तापेश्वर साहू संचालन करीम बक्स अली ने किया. पहले दिन प्रखंड ओमे , सलगा , पेटो ,गर्रीकला ,केरेडारी व पांडु समेत 70 लोगो के बीच गैस कनेक्शन व किट दिया गया. केरेडारी प्रखंड में पहले चरण में 250 बीपीएल धारकों को कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
फिलहाल 101 उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गयी हैं. मौके पर सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ तिवारी , मंजीत कुमार ,प्रीतम साहू ,रामेश्वर साव ,नरेश कुमार ,कामेश्वर प्रसाद ,जयराम साहू ,अमित प्रसाद गुप्ता ,संजय भारती ,शांति देवी , रुनवा देवी , निर्मला देवी ,सारो देवी ,रबीना देवी ,गीता देवी ,फुलिया देवी ,उर्मिला देवी ,यशोदा देवी ,मालती देवी ,दहनी देवी ,सुनीता देवी ,आसमिन खातून ,सबीना खातून समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement