डीसी पहुंचे बरकट्ठा के बदाही गांव, कहा
बरकट्ठा : हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बुधवार को बरकट्ठा के बदाही गांव गये और बिरहोर परिवारों की सुधि ली. डीसी टोला में रहनेवाले एक-एक व्यक्ति से मिले और उनकी स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने बिरहोर कॉलोनी में कल्याण विभाग से बनाये गये अधूरे आवास को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश बीडीओ और कल्याण पदाधिकारी को दिया़
बिजली देने व विधवा पेंशन की गुहार: डीसी के गांव पहुंचने पर सुखदेव बिरहोर ने अपनी शिकायत रखी.
कहा: उनसे बिजली कनेक्शन लेने के लिए दो-दो सौ रुपया लिया गया है, लेकिन बिजली नहीं मिली. इसी तरह मासोमात बिसनी बिरहोर और मसोमात जगनी बिरहोन ने उपायुक्त से जीवन बसर करने के लिए विधवा पेंशन दिलाने की गुहार लगायी़ उपायुक्त ने कॉलोनी परिसर में पत्ते की झोपड़ी बना कर रह रही दिव्यांग गुड़िया बिरहोर को व्हील चेयर तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक-एक कंबल उपलब्ध कराने की बात कही़ साथ ही एमओ श्रीनिवास सिंह को प्रत्येक माह बिरहोर कॉलोनी में कैंप लगाकर बिरहोर परिवार को राशन देने का निर्देश दिया़
बिरहोर बच्चों को मिलेगी शिक्षा: डीसी ने कक्षा छह तक चंपा बिरहोर (पति-तेजो बिरहोर) को गांव के बिरहोर बच्चों को पढ़ाने के लिए एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की जिम्मा दिया. उन्होने आंगनबाड़ी के नये भवन बनने तक प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में शुरू कराने की बात कही़ बोदो बिरहोर ने डीसी को महीनों से अधूरा पडा भवन को बनवाने की मांग की.
बिरहोरों का बनेगा आधार कार्ड: उपायुक्त के निर्देश पर बिरहोर परिवार के छूटे लोगों का बैंक खाता और आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया़ उपायुक्त के साथ बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी रतीश सिंह ठाकुर, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भोगेन्द्र ठाकुर, बरकटठा बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ मनोज तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनीकांत शामिल थे़