Advertisement
हजारीबाग जिले के चार दारोगा बने थाना प्रभारी
हजारीबाग : जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर एसपी भीमसेन टुटी ने 26 दारोगा को इधर से उधर किया है. बदले गये दारोगा को एसपी ने अपने-अपने पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है. चार दारोगा को थानेदार बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित दारोगा अमित उरांव को चुरचू थाना प्रभारी […]
हजारीबाग : जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर एसपी भीमसेन टुटी ने 26 दारोगा को इधर से उधर किया है. बदले गये दारोगा को एसपी ने अपने-अपने पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है. चार दारोगा को थानेदार बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापित दारोगा अमित उरांव को चुरचू थाना प्रभारी बनाया गया.
वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित दारोगा नवल प्रभात तिग्गा थाना प्रभारी अनुसूचित जनजाति, सुदामा राम को आंगो थाना प्रभारी, सुदामा दास को केरडारी से चौपारण थाना प्रभारी, मुकेश कुमार को आंगो थाना से केरेडारी थाना, सदर थाना से साबिर हुसैन को दारू थाना प्रभारी बनाया गया.
इसके अलावा अखलाख अहमद को सदर से गोरहर थाना, आनंद सिंह को इचाक थाना से सदर थाना, अभय कुमार सिंह को गोरहर थाना से सदर थाना, धुरंधर राय को पुलिस केंद्र से सदर थाना, धर्मदेव राम को पुलिस केंद्र से सदर थाना, जेवियर लकड़ा को बरही थाना से इचाक थाना, नंदकिशोर सिंह को बरही थाना से कटकमसांडी थाना, सुखराम महली को बरकट्ठा थाना से मुफस्सिल थाना, बृजमोहन हेसा को मुफस्सिल थाना से बरकट्ठा थाना, नागेंद्र सिंह को पुलिस केंद्र से विष्णुगढ़ थाना, ठेकिया उरांव को विष्णुगढ़ थाना से पुलिस केंद्र, वीरेंद्र प्रसाद सिंह का चलकुशा थाना से पुलिस केंद्र, अरुण कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से बड़कागांव थाना, शिवजी तिवारी को पुलिस केंद्र से लोहसिंघना टीओपी, सुलेमान नाग को पुलिस केंद्र से लोहसिंघना टीओपी, विजय प्रसाद सिंह को पुलिस केंद्र से बड़ा बाजार ओपी, गजेंद्र पाठक को पुलिस केंद्र से बड़ा बाजार ओपी, बुधन रविदास को पुलिस केंद्र से कोर्रा टीओपी एवं मिथिलेश कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से केरेडारी थाना में स्थानांतरण किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement