Advertisement
हजारीबाग : दो लोगों की गोली मार कर हत्या
हजारीबाग : हजारीबाग व चतरा सीमा पर स्थित कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव में जेपीसी समर्थकों ने रूपेश यादव (33) और डेगन तुरी (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना 30 अक्तूबर की देर रात की है. बताया जाता है कि करीब 30 की संख्या में आये जेपीसी समर्थकों ने घटना को […]
हजारीबाग : हजारीबाग व चतरा सीमा पर स्थित कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव में जेपीसी समर्थकों ने रूपेश यादव (33) और डेगन तुरी (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना 30 अक्तूबर की देर रात की है. बताया जाता है कि करीब 30 की संख्या में आये जेपीसी समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया.
ग्रामीणों के मोबाइल लूट लिये : जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात को कुसुंभा में कटहल पेड के पास दर्जनों ग्रामीण जुआ खेल रहे थे. रात करीब 9.15 बजे लगभग जेपीसी के 30 समर्थकों ने वहां धावा बोला. रूपेश यादव और डेगन तुरी को अपने साथले गये
दोनों के हाथ गमछे से पीछे बांध दिये थे. वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों के मोबाइल भी छीन लिये. इसके बाद करीब 40 फूट दूर ले जाकर गोली मार दी. रूपेश के भाई हरिनाथ यादव ने बताया कि उसका भाई गांव में छोटी-मोटी ठेकेदारी करता था. एसपी भीमसेन टूटी ने बताया कि हत्या का कारण जेपीसी और टीपीसी के बीच वर्चस्व की लड़ाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पर जुट गयी है. घटना को लेकर आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement