Advertisement
बेहतर रिजल्ट ही सबसे बड़ा सम्मान : प्राचार्य
हजारीबाग : अन्नदा कॉलेज के सभागार में शिक्षक व हिंदी दिवस संयुक्त रूप से बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा ने केक काट कर किया. शिक्षिका डॉ रत्ना चटर्जी ने मां सरस्वती की वंदना व छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. हिंदी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य […]
हजारीबाग : अन्नदा कॉलेज के सभागार में शिक्षक व हिंदी दिवस संयुक्त रूप से बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा ने केक काट कर किया. शिक्षिका डॉ रत्ना चटर्जी ने मां सरस्वती की वंदना व छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
हिंदी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग शिक्षक एवं हिंदी दिवस एक साथ मना रहे हैं, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं. यदि मुझे सम्मानित करना चाहते हैं, तो आप बेहतर रिजल्ट एवं टॉप टेन में स्थान लायें. यह आपकी सबसे बड़ी उपलब्ध होगी. हमें हिंदी का प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. विभाग के ठाकुर प्रसाद ने कहा कि गुरु को सम्मान दें. युवा कवि गणेश चंद्र राही ने कहा कि हिंदी राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोनेवाली भाषा है.
हिंदी के विद्यार्थी होने पर स्वयं गर्व महसूस करें. अभी भी हिंदी को संवैधानिक रूप से राष्ट्रभाषा का दरजा नहीं मिला है. शिक्षक करण कशिश ने कविता पढ़ी. कार्यक्रम का संचालन धीरज कुमार दास, स्वाति कुमारी एवं पूजा कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन, कुंदन, आर्यन व संदीप समेत हिंदी के विद्यार्थियों ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement