29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों की कक्षा में 70 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी : डॉ रश्मि प्रधान

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में बीएलएलबी के अभिभावक व शिक्षकों की बैठक बुधवार को हुई.

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में बीएलएलबी के अभिभावक व शिक्षकों की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक में विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान महाविद्यालय में हो रही शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही छात्रों को भविष्य की मार्गदर्शन भी दी गयी. अभिभावकों ने भी इस दौरान अपने विचारों को साझा किया. कैरियर काउंसलिंग, परीक्षा की तैयारी, विधिक नैतिकता व पेशेवर अनुशासन के बारे में सुझाव दी गयी. प्राचार्या डॉ रश्मि प्रधान ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और संस्थान के बीच सशक्त संवाद स्थापित करना है. महाविद्यालय में शिक्षा को लेकर क्रियाकलापों की जानकारी दी जा रही है. विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी, एकेडमिक प्रोग्रेस रिपोर्ट, बार काउंसिल के गाइडलाइन के अनुसार छात्रों की कक्षा में 70 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. महाविद्यालय के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए डालसा, टाटा स्टील प्लांट, बोकारो सहित कई जगहों पर भेजा जा रहा है. दूरदराज के विद्यार्थियों के लिए सरोजनी नायडू हॉस्टल में रहने की व्यवस्था उपलब्ध है.

विभावि अंग्रेजी विभाग ने हुआ यूफोरिया 2.0 का आयोजन

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा बुधवार को आर्यभट्ट सभागार में द्वितीय वार्षिक साहित्यिक महोत्सव यूफोरिया 2.0 का आयोजन किया गया. उद्घाटन कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने किया. मौके पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रिजवान अहमद ने कहा कि यूफोरिया जैसे आयोजन विद्यार्थियों में भाषा, अभिव्यक्ति व सृजनशीलता के समन्वय को विकसित करने का सशक्त माध्यम है. कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि साहित्यिक आयोजन न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को बल प्रदान करते हैं, बल्कि यह संवेदनशीलता, जीवन-मूल्यों एवं मानवीय दृष्टिकोण को भी प्रखर करते हैं. यूफोरिया जैसा आयोजन पाठ्यक्रम से परे जीवन के वास्तविक अर्थ को तलाशने का अवसर देता है. महोत्सव में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी कविता-पाठ, एकांकी (वन-ऐक्ट प्ले), कॉमेडी, मिमिक्री सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ऋजु, स्वाति, डॉ गंगानंद सिंह, डॉ नीरज, डॉ एसजेड हक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel