15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

67 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पैरामिलिट्री फोर्स के लिए निर्धारित शराब की अवैध बिक्री का खुलासा

हजारीबाग. हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पैरामिलिट्री फोर्स के उपयोग के लिए निर्धारित विदेशी शराब की अवैध बिक्री का भंडाफोड़ किया. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के किनारे कई होटल और ढाबों की तलाशी ली गयी. छापामारी के दौरान चटपटा रेस्तरां सिलवार से विभिन्न ब्रांड की कुल 67 बोतल विदेशी शराब (50.25 लीटर) बरामद की गयी. जिन पर स्पष्ट रूप से वनली फोर यूज पैरामिलिट्री फोर्स लिखा हुआ था. जब्त ब्रांडों में 100 पाइपर्स डीलक्स, टीचर्स रिजर्व, ओल्ड स्मगलर, गोल्फर शॉट, बकार्डी, कॉन्टेसा रम शामिल हैं. अभियान के दौरान धर्मेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स के लिए निर्धारित शराब आम बाजार में कैसे पहुंची, इसकी जांच के लिए मेरु कैम्प के कमांडेंट से पत्राचार किया जा रहा है. छापामारी दल में अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति, भुनेश्वर नायक और गृह रक्षक शामिल थे. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel