तीन दिवसीय मां काली महोत्सव संपन्ननौ कन्या का हुआ पूजन 12कोडपी15भजन पेश करती गायिका.12कोडपी16कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु.12कोडपी17भोग लगाती नौ कन्या.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया नगर के सामंता काली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मां काली महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ़ इस मौके पर काली मंदिर पूजा समिति की ओर से पूर्णाहुति के लिए हवन किया गया. यजमान के रूप में ज्योति छाबड़ा व समिति के 21 सदस्यों ने भाग लिया. हवन के बाद नौ कन्या का पूजन किया गया़ इस मौके पर श्रीराम संकीर्तन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया.सतीश भदानी, विनोद चौरसिया, सत्येंद्र सिन्हा आदि ने भजन प्रस्तुत किया. वहीं धनबाद के शशि छाबड़ा व स्थानीय राजेश राजपूत ने भी भजन प्रस्तुत किये. इस मौके पर समिति के सदस्यों ने मां काली को नाच गाकर गजरा अर्पित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सरोजनी देवी, सचिव सुधीर छाबड़ा, हेमा ओझा,डाॅ बी रानी, भारती देवी, मंजु संघई, जसवीर कालरा, सविता सेठ, मंजू देवी, किरण देवी, पुष्पा सेठ, पूनम सेठ, रीना सिंह, रूविता सिन्हा, देवमणी देवी, द्रौपदी देवी,विद्या देवी, मुकेश सिंह, उमेश यादव, अरविंद सिंह, प्रभु विश्वकर्मा आदि ने अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन दिवसीय मां काली महोत्सव संपन्न
तीन दिवसीय मां काली महोत्सव संपन्ननौ कन्या का हुआ पूजन 12कोडपी15भजन पेश करती गायिका.12कोडपी16कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु.12कोडपी17भोग लगाती नौ कन्या.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया नगर के सामंता काली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मां काली महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ़ इस मौके पर काली मंदिर पूजा समिति की ओर से पूर्णाहुति के लिए हवन किया गया. यजमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement