बैडमिंटन में पवन हाउस विजेता फोटो – 12 कोडपी 1खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ीकोडरमा. सेक्रेड हर्ट स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ. कबड्डी में पानी हाउस 80 अंक लाकर विजेता रहा. दूसरे स्थान पर रहे आकाश हाउस को 76 अंक मिला. पानी हाउस के खिलाड़ियों में सुमित, अभिषेक, रिषु, मणि शंकर, सन्नी, विवेकानंद व आकाश हाउस के खिलाड़ियों में मोहित कुमार सिंह, अभिनव कुमार, प्रिंस, पंकज, विवेक, जिशान शामिल थे. निर्णायक की भूमिका धीरज पांडेय ने निभायी. वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में पवन हाउस विजेता रहा़ आकाश हाउस उप विजेता बना. पवन हाउस की टीम में प्रशंसा मिश्रा, नाहिद प्रवीण व आकाश हाउस की टीम ने अभिषेक प्रिया, संजना शामिल थे. निर्णायक की भूमिका राकेश पांडेय व अजय कुमार सिंह ने निभायी. प्राचार्य शैलेश कुमार व निदेशक प्रमोद कुमार ने विजेता हाउस को बधाई दी. इस मौके पर सीसीए इंचार्ज संजय कुमार तिवारी, दीपक शर्राफ, जेपी सिंह, सुनील सिंह, अजय कुमार, उदय कुमार, राजन कुमार, विशाल, शंकर आदि मौजूद थे.
Advertisement
बैडमिंटन में पवन हाउस विजेता
बैडमिंटन में पवन हाउस विजेता फोटो – 12 कोडपी 1खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ीकोडरमा. सेक्रेड हर्ट स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ. कबड्डी में पानी हाउस 80 अंक लाकर विजेता रहा. दूसरे स्थान पर रहे आकाश हाउस को 76 अंक मिला. पानी हाउस के खिलाड़ियों में सुमित, अभिषेक, रिषु, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement