17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में नया पार्किंग स्थल बनेगा

बार एसोसिएशन व जिला प्रशासन के बीच हुआ समझौता हजारीबाग : बार एसोसिएशन के लंबे संघर्ष के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग स्थल समेत कई मुद्दों पर जिला प्रशासन के साथ समझौता हुआ. बार के सचिव राजकुमार राजू, डीएसपी राधा प्रेम किशोर, सदर इंस्पेक्टर राजू रंजन के बीच सिविल कोर्ट निबंधक कार्यालय […]

बार एसोसिएशन व जिला प्रशासन के बीच हुआ समझौता
हजारीबाग : बार एसोसिएशन के लंबे संघर्ष के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग स्थल समेत कई मुद्दों पर जिला प्रशासन के साथ समझौता हुआ. बार के सचिव राजकुमार राजू, डीएसपी राधा प्रेम किशोर, सदर इंस्पेक्टर राजू रंजन के बीच सिविल कोर्ट निबंधक कार्यालय में बातें तय हुई.
सचिव राजकुमार राजू ने बताया कि अधिवक्ताओं की पार्किंग, न्यायालय ी सुरक्षा को लेकर कई बार झारखंड के मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया गया था. तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश वीके सिंह ने जिला प्रशासन को मौखिक निर्देश दिया था.
गाड़ी के लिए स्टीकर जारी होगा
राजकुमार राजू ने बताया कि कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के दोपहिया, चारपहिया वाहन के लिए पार्किंग एवं न्यायालयकर्मियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. अधिवक्ताओं की गाड़ी के लिए बार स्टीकर जारी करेगा. गेट पर मौजूद गार्ड अधिवक्ताओं के प्रत्येक गाड़ी को टोकन देगा.
निकासी के समय गाड़ी निकालने पर टोकन वापस लिया जायेगा. मुवक्किल व आम लोगों के लिए कचहरी रोड पर सुबह 9.30 बजे से 4.30 बजे तक आवागमन बंद रहेगा. बार भवन के सामने कोई पार्किंग नहीं होगा. अतिक्रमण हटा कर सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क पर जो फुटकर दुकानदार प्रभावित होंगे उन्हें पार्किंग का ठेका दिया जायेगा. बार भवन के सामने जिला प्रशासन के सामने बैरेकेटिंग की जायेगी. यह व्यवस्था एक जनवरी 2016 से लागू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें