19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में टीपीसी के सहयोगी के रूप में गिरफ्तार हुआ था बिंदु

मार्च में टीपीसी के सहयोगी के रूप में गिरफ्तार हुआ था बिंदु एकाउंट में मिले थे दो करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, रांचीचतरा पुलिस ने सोमवार को जिस बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया, उसे चतरा पुलिस ने ही इसी साल 13 मार्च को गिरफ्तार किया था. तब पुलिस ने बिंदु गंझू पर टीपीसी का […]

मार्च में टीपीसी के सहयोगी के रूप में गिरफ्तार हुआ था बिंदु एकाउंट में मिले थे दो करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता, रांचीचतरा पुलिस ने सोमवार को जिस बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया, उसे चतरा पुलिस ने ही इसी साल 13 मार्च को गिरफ्तार किया था. तब पुलिस ने बिंदु गंझू पर टीपीसी का सहयोग करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने 10 लाख रुपया नकद, दो पोकलेन, चार हाइवा और बैंक का कई एकाउंट को जब्त किया था. उसके एक अकाउंट में उस वक्त करीब दो करोड़ रुपया जमा था. बिंदु गंझू की गिरफ्तारी के बाद टंडवा-पिपरवार में उग्रवादियों के खिलाफ जारी कार्रवाई को अचानक रोक दिया गया था. जिसके कुछ दिन बाद बिंदु गंझू कुछ दिन बाद ही जेल से जमानत पर छूट गया. बिंदु गंझू पर टीपीसी के लिए ट्रांसपोर्टरों से वसूली करने का भी आरोप था. बिंदु गंझू की दुबारा गिरफ्तारी के बाद पुलिस और कोयला कारोबारियों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. एसआइटी जांच व संपत्ति की जांच की सिफारिशटंडवा व पिपरवार में चल रही अवैध वसूली को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पिछले दिन एक रिपोर्ट सरकार को भेजी थी. मुख्यालय ने अवैध वसूली और 10 लोगों द्वारा अर्जित किये गये अवैध संपत्ति की जांच एसआइटी से कराने का आग्रह सरकार से किया था. जिन 10 लोगों की संपत्ति की जांच कराने का आग्रह किया गया था, उसमें बिंदु गंझू का भी नाम है. अन्य नौ लोगों में प्रेम सागर मुंडा, बबलू सागर मुंडा, जानकी महतो, अर्जुन गंझू, परमेश्वर गंझू, प्रेम प्रकाश, सुधांशु रंजन, भीखन गंझू और सूरज यादव के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें