13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक तैयारी शुरू

प्रशासनिक तैयारी शुरू कोडरमा के बूथ नंबर 35 व जयनगर के बूथ नंबर 102 पर पुनर्मतदान पांच दिसंबर कोकोडरमा प्रखंड के बूथ नंबर 35 आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी गली में मतपत्र छीनने व फाड़ने की घटना हुई थीजयनगर प्रखंड के बूथ नंबर 102 पर पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प के बाद मतदान प्रभावित हुआ था […]

प्रशासनिक तैयारी शुरू कोडरमा के बूथ नंबर 35 व जयनगर के बूथ नंबर 102 पर पुनर्मतदान पांच दिसंबर कोकोडरमा प्रखंड के बूथ नंबर 35 आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी गली में मतपत्र छीनने व फाड़ने की घटना हुई थीजयनगर प्रखंड के बूथ नंबर 102 पर पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प के बाद मतदान प्रभावित हुआ था प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार जिले के दो प्रखंडों के अलग-अलग बूथों पर पुनर्मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव आयोग की ओर से मिले निर्देश के अनुसार कोडरमा प्रखंड के बूथ नंबर 35 आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी गली (यहां मतपत्र छीनने व फाड़ने की घटना हुई थी) और जयनगर प्रखंड के बूथ नंबर 102 (यहां पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प के बाद मतदान प्रभावित हुआ था) पर पांच दिसंबर को पुनर्मतदान होगा. इसको लेकर संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ को अधिक सेअधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है. निर्देश दिया गया है कि माइक के द्वारा संबंधित क्षेत्र में पुनर्मतदान की जानकारी लोगों को दें. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्मतदान के लिए मतपत्र छपने के लिए भेजा गया है. 90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले केंद्रों की सूची आयोग को भेजने की तैयारीचुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से वैसे बूथ जहां पंचायत चुनाव के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, की रिपोर्ट मांगी है. इन बूथों पर हुए मतदान की जांच होगी. जिले में ऐसे बूथों की संख्या कई है. इसमें कोडरमा प्रखंड के बूथ नंबर 102, 163,177,182, चंदवारा प्रखंड के बूथ संख्या 114,122,128, 131, जयनगर प्रखंड के 4,7,44,74 व प्रथम चरण के तहत हुए चुनाव में सतगांवा प्रखंड के बूथ संख्या 118, डोमचांच के बूथ संख्या 50,85,88,101,138,139,140,153,192,237 में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. इससे संबंधित रिपोर्ट मांगे जाने के बाद उपायुक्त ने मंगलवार को सभी निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. बैठक के बाद रिपोर्ट तैयार कर भेजी जायेगी़ 86 टेबल के माध्यम से होगी मतगणनाछह दिसंबर को होनेवाली मतगणना को लेकर भी प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. खनन संस्थान में 86 टेबल के माध्यम से मतगणना होगी. मरकच्चो प्रखंड के लिए 16, जबकि अन्य पांच प्रखंडों के लिए 14-14 टेबल लगाये जायेंगे. प्रत्येक टेबल पर चार कर्मियों की नियुक्ति होगी. इसमें एक सुपरवाइजर, दो सहायक व एक अनुसेवक होंगे. मतगणना सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक होगी. इसके बाद मतगणना रोक दी जायेगी. हालांकि इस दौरान किसी भी क्षेत्र की मतगणना पूरी नहीं हुई होगी, तो उसे पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद अगले दिन सुबह आठ बजे फिर मतगणना शुरू होगी. एक साथ सभी प्रखंडों की मतगणना शुरू होगी. इसके पहले मतपत्रों की छंटाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें