तिलैया : तालाब में डूबा छात्र, तीन बचे – इंदरवा तालाब में नहाने गये थे सभी-दो घंटे बाद निकाला गया पंकज का शव- जेजे कॉलेज में पार्ट वन का छात्र था- करण, रोहित व सुभाष काे लाेगाें ने बचाया29कोडपी4युवक के शव को बाहर निकालते लोग.29कोडपी5डूबने से बचे लड़के.29कोडपी6विलाप करते परिजन.29कोडपी7तालाब में युवक का शव खोजते स्थानीय लोग व लगी भीड़.29कोडपी8युवक का शव.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा स्थित छठ तालाब में रविवार को नहाने के क्रम में करमा निवासी 18 वर्षीय पंकज कुमार (पिता विनोद कुमार) की डूबने से मौत हो गयी. तीन लड़कों को ग्रामीणों की मदद से बचाया जा सका. तालाब में डूबे युवक का शव करीब दो घंटे बाद स्थानीय युवकों की पहल पर निकाला जा सका. पंकज जेजे कॉलेज में पार्ट वन का छात्र था.स्थानीय युवकाें ने शव निकालाजानकारी के अनुसार, पंकज कुमार, करण कुमार, रोहित कुमार व सुभाष उर्फ फौजी मोटरसाइकिल से इंदरवा स्थित तालाब पहुंचे थे. बाइक धाेने के बाद सभी तालाब में नहाने लगे. इसी क्रम में पंकज गहरे पानी में डूब गया. साथ नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे. ग्रामीणों ने तीनों लड़कों को बाहर निकाला व पानी में डूब चुके पंकज की खोज में स्थानीय युवकों ने पहल की. करीब दो घंटे बाद पंकज का शव निकाला जा सका. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. लोगों ने गोताखोर को बुलाने की बात कही, पर संभव नहीं हुआ.20 हजार रुपये देने का आश्वासनपंकज का शव तालाब से निकाला गया, तो परिजन शव को लेकर घर चले गये. बाद में सीओ अतुल कुमार, थाना प्रभारी राजबल्लभ पासवान मृत युवक के घर पहुंचे. सीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. तत्काल पांच हजार रुपये परिजनों को दिये गये. इसके बाद लोगों ने युवक का शव अंत्यपरीक्षण के लिए ले जाने दिया.
Advertisement
तिलैया : तालाब में डूबा छात्र, तीन बचे
तिलैया : तालाब में डूबा छात्र, तीन बचे – इंदरवा तालाब में नहाने गये थे सभी-दो घंटे बाद निकाला गया पंकज का शव- जेजे कॉलेज में पार्ट वन का छात्र था- करण, रोहित व सुभाष काे लाेगाें ने बचाया29कोडपी4युवक के शव को बाहर निकालते लोग.29कोडपी5डूबने से बचे लड़के.29कोडपी6विलाप करते परिजन.29कोडपी7तालाब में युवक का शव खोजते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement