22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….पुख्ता की गयी वज्रगृह की सुरक्षा

अोके….पुख्ता की गयी वज्रगृह की सुरक्षा फोटो – 29 कोडपी 14 व 15खनन संस्थान स्थित वज्रगृह में तैनात जवान प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिले के छह प्रखंडों में प्रथम व द्वितीय चरण के तहत पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक सरगरमी के साथ ही प्रशासनिक चहल- पहल भी कम दिख रही है. रविवार को जिले […]

अोके….पुख्ता की गयी वज्रगृह की सुरक्षा फोटो – 29 कोडपी 14 व 15खनन संस्थान स्थित वज्रगृह में तैनात जवान प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिले के छह प्रखंडों में प्रथम व द्वितीय चरण के तहत पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक सरगरमी के साथ ही प्रशासनिक चहल- पहल भी कम दिख रही है. रविवार को जिले के अधिकतर हिस्सों में जीत- हार की चर्चा होती रही. खनन संस्थान स्थित वज्रगृह, जहां मतपेटियो को रखा गया है वहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. कोडरमा, जयनगर व चंदवारा से आयी मतपेटियों को वज्रगृह में रखने का सिलसिला देर रात तक चला. इस दौरान जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे. खनन संस्थान स्थित वज्रगृह की सुरक्षा में जैप के जवानों के साथ ही जिला बल के जवानों को भी लगाया गया है. छह दिसंबर को यहां मतगणना होगी. मतदान में महिलाएं आगेप्रथम चरण के पंचायत चुनाव की तरह द्वितीय चरण के चुनाव में मतदान को लेकर महिलाअों में उत्सुकता दिखी. महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा मतदान किया. कोडरमा प्रखंड में 83.59 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. 75.27 प्रतिशत पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया. कोडरमा प्रखंड में कुल 79.24 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 56244 मतदाताओं ने 44568 ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 22428 महिला व 22140 पुरुष मतदाता शामिल हैं. जयनगर प्रखंड की बात करें, तो यहां भी 83.13 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि 69.16 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले. जयनगर में मतदान का कुल प्रतिशत 75.79 रहा. यहां कुल मतदाताओं 79499 में 60250 ने मत का प्रयोग किया. इसमें 31355 महिला व 28895 पुरुष मतदाता शामिल हैं. चंदवारा प्रखंड में सबसे ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया. यहां 85.34 प्रतिशत महिलाओ ने वोट डाला. जबकि 71.09 प्रतिशत पुरुषों ने ही अपने मत का प्रयोग किया. चंदवारा में कुल 77.84 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा. चंदवारा प्रखंड के कुल 53041 मतदाताओं में से 41285 ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 19855 पुरुष व 21430 महिला मतदाता शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें