28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ जरबा में सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द

लीड ़ जरबा में सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द 29हैज21 में- समीक्षा बैठक में डीसी मुकेश कुमार व अन्य29हैज22 में- उपस्थित अधिकारी. हजारीबाग. प्रधानमंत्री -सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार ने की. इसमें आदर्श ग्राम जरबा पंचायत में विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की […]

लीड ़ जरबा में सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द 29हैज21 में- समीक्षा बैठक में डीसी मुकेश कुमार व अन्य29हैज22 में- उपस्थित अधिकारी. हजारीबाग. प्रधानमंत्री -सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार ने की. इसमें आदर्श ग्राम जरबा पंचायत में विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. जरबा में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 400 आवेदन स्वीकृत किये गये. 134 श्रमिकों का कर्मकार योजना के तहत निबंधन कराया गया. 28 महिलाओं के बीच सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण के बाद सिलाई मशीन का वितरण किया गया. जरबा पंचायत क्षेत्र में 25 किमी पक्की सड़क आरइओ के माध्यम से बनाया जायेगा. 8.25 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. डीसी ने डीइओ को निर्देश दिया कि पंचायत में उच्च विद्यालय उत्क्रमित कर उसे मॉडल स्कूल के रूप में उन्नत करें. विद्यालय में आधारभूत संरचना, पानी, बिजली, बच्चों को ड्रेस, किताब की उपलब्धता शीघ्र करायें. स्कूल में खाली पदों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जल्द से जल्द करने को कहा गया है. पंचायत क्षेत्र में किसानों को श्रीविधि समेत उन्नत किस्म से खेती किसानी करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. बैंकों को कहा गया कि वो किसानों के बीच लक्ष्य के अनुरूप केसीसी का वितरण करें. किसानों के बीच अनुदान पर दुधारू पशु का वितरण किया जायेगा. पंचायत भवन में वाइफ केंद्र का संचालन करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी गयी है. पंचायत में पेयजल संबंधी सात योजनाएं स्वीकृत की गयी है. इनमें चार लघु जलापूर्ति योजना शामिल है. बैठक में डीडीसी राजकुमार चौधरी, सिविल सर्जन डॉ आरएस वंदना, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल, समाज कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागों के आलाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें