दहेज के लिए हत्या करने काआरोपइटखोरी. पकरिया गांव निवासी नंदकिशोर राणा की 22 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी की संदिग्ध मौत हो गयी है. मायकेवालों ने गला दबा कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतका के पिता रूपनारायण राणा (ग्राम पचमाधो,बरही) ने दामाद नंदकिशोर राणा, देवर देव कुमार राणा, चाचा ससुर त्रिलोकी राणा तथा गोतनी के खिलाफ इटखोरी थाना में शिकायत दर्ज करायी है.ज्ञात हो की नंदकिशोर राणा की यह दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.वाहन की टक्कर से एक घायल इटरखोरी. कार की टक्कर से पटोका निवासी पवन कुमार राम घायल हो गया. उसके कान व कंधा में चोट लगी है. घटना रविवार 10 बजे दिन की है. कार करमा के एक व्यक्ति की बतायी जाती है. थाना प्रभारी ने पूजा कीइटखोरी. पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न होने पर चौपारण के थाना प्रभारी सुरेश राम ने अपने सहयोगियों के साथ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. उन्होने प्रखंडवासियों को भी बधाई दी. बाल संस्कारशाला का उदघाटनइटखोरी. देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नरचा खुर्द गांव में बाल संस्कारशाला का आयोजन हुआ. इसमें प्रत्येक रविवार को व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक, स्वास्थ्य शिक्षा दी जायेगी. संचालक अवधेश नायक, प्रदीप कुमार गुप्ता आदि हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
दहेज के लिए हत्या करने काआरोप
दहेज के लिए हत्या करने काआरोपइटखोरी. पकरिया गांव निवासी नंदकिशोर राणा की 22 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी की संदिग्ध मौत हो गयी है. मायकेवालों ने गला दबा कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतका के पिता रूपनारायण राणा (ग्राम पचमाधो,बरही) ने दामाद नंदकिशोर राणा, देवर देव कुमार राणा, चाचा ससुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement