दुर्घटना में दो सिपाही की मौत, एक घायल – रामगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थापित थे तीनों – बाइक से रामगढ़ की ओर आ रहे थे – नयी सराय में माइंस रेस्क्यू गेट के पास ट्रक ने मारी टक्कर – घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार मृतक : संजय कुमार तिवारी (31), अरविंद कुमार सिंह (43) घायल : कमलेश गुप्ता (30)प्रतिनिधि रामगढ़. नयी सराय में बाइक और ट्रक की टक्कर में दो सिपाहियों की मौत हो गयी़ वहीं, एक की हालत गंभीर है़ घटना गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे की है़ तीनों सिपाही बाइक पर सवार थे़ जानकारी के अनुसार, सिपाही संजय कुमार तिवारी (31), अरविंद कुमार सिंह (43) और कमलेश गुप्ता (30) रामगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थापित थे़ तीनों बाइक (जेएच 02 एच-4352) पर सवार होकर रामगढ़ की ओर आ रहे थे़ इसी दौरान नयी सराय स्थित माइंस रेस्क्यू गेट के पास सामने से आ रहे ट्रक (जेएच02डब्ल्यू-7979) ने बाइक को टक्कर मार दी़ घटना में तीनों सिपाही घायल हो गये़ सूचना के बाद पहुंचे अधिकारी स्थानीय लोगों ने तीनों घायल सिपाहियों को उठा कर तत्काल नयी सराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया़ इलाज के क्रम में सिपाही संजय कुमार तिवारी और अरविंद कुमार सिंह की मौत हो गयी. जबकि कमलेश गुप्ता का इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ के एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, एसडीपीओ दीपक कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में जवान अस्पताल पहुंचे. घटना से पुलिस के जवान काफी मर्माहत हैं. दुर्घटना ग्रस्त ट्रक का चालक व उप चालक फरार हो गया है.
Advertisement
दुर्घटना में दो सिपाही की मौत, एक घायल
दुर्घटना में दो सिपाही की मौत, एक घायल – रामगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थापित थे तीनों – बाइक से रामगढ़ की ओर आ रहे थे – नयी सराय में माइंस रेस्क्यू गेट के पास ट्रक ने मारी टक्कर – घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार मृतक : संजय कुमार तिवारी (31), अरविंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement