लीड ़ व्यवस्था का संचालक है संविधान : प्रो देवाशीष 26हैज11 मेे-संगोष्ठी में उपस्थित मुख्य वक्ता प्रो देवाशीष पोद्दार व अन्य26हैज12 में- शपथ लेते लोग. हजारीबाग. विभावि के राजनीतिक विज्ञान विभाग के सेमिनार हॉल में यूनिर्वसिटी लॉ कॉलेज और राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय संविधान एवं राष्ट्रीय विधि दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी का विषय भारतीय संविधान की प्रस्तावना थी. मुख्य वक्ता प्रो देवाशीष पोद्दार (नेशनल लॉ यूनिर्वसिटी रांची) ने कहा कि संविधान हमें मानव मूल्यों, मानवीय आदर्शों की सुरक्षा प्रदान करता है. विश्व के बदलते परिदृश्य में भारतीय संविधान सभी चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार है. ग्लोबलाइजेशन द्वारा एलपीसी लिबराइजेशन, प्राइवेटराइजेशन, कॉरपोराइजेशन के मुख्य तथ्यों को विद्यार्थियों और अध्यापकों के बीच रखा. संविधान व्यवस्था का संचालक है और उसकी प्रस्तावना का शाश्वत मूल्य न्याय और सामनता है. अधिवक्ता धन कुमार जैन (झारखंड बार काउंसिल के सदस्य) ने कहा कि भारतीय संविधान सारे जहां के संविधान से अच्छा है. संविधान में अधिकार एवं कर्तव्य का उल्लेख किया गया है. सभी लोगों को संविधान की जानकारी रहनी चाहिए. प्राचार्य डॉ जयदीप सन्याल ने कहा कि 1959 में बाल गंगाधर तिलक ने संविधान का बिल तैयार किया. इसे आगे बढ़ाने का काम तेज बहादुर शप्रू ने किया. 1938 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने स्वराज का नारा दिया. कांग्रेस के 55वें अधिवेशन में सुभाषचंद्र बोस ने नागरिकों के मौलिक अधिकार की बात की. उन्हीं की विचाराधारा पर भारतीय संविधान की नींव डाली गयी. उन्होंने बताया कि प्रथम संवैधानिक एसेंबली में हजारीबाग से प्रथम लोकसभा सदस्य बाबूराम नारायण सिंह शामिल हुए थे. 1979 में प्रथम विधि दिवस मनाया गया था. कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ उषा सिंह, सीसीडीसी एसके अग्रवाल और डीएसडब्ल्यू मंजुला सांगा ने भी संबोधित किया. डॉ बीपी सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय को महत्वपूर्ण दरजा मिलना चाहिए. राष्ट्रीय गान के माध्यम से संगोष्ठी का समापन हुआ. कार्यक्रम में डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ अजय बहादुर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रश्मि प्रधान, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे. नेहरू युवा केंद्र ने मनाया संविधान दिवस : नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग की ओर से हजारीबाग स्टेडियम स्थित खेल छात्रावास में गुरुवार को संविधान दिवस कार्यक्रम हुआ. संचालन सूजन ठाकुर ने की. उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अांबेडकर एवं संविधान सभा के सदस्यों का स्मरण किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए. एकता सप्ताह मनाया गया : केबी महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना ने सांप्रदायिक सदभावना और एकता सप्ताह मनाया गया. इसके तहत हिंदी निबंध प्रतियोगिता में मल्लिक नसीम प्रथम, रेखा कुमारी द्वितीय एवं सुधा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी निबंध में करिश्मा सिन्हा प्रथम, मोनम समरीन द्वितीय, अजका हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेटिंग प्रतियोगिता में सबिता कुमारी प्रथम एवं पूजा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में डॉ शुभ्रा श्रीवास्तव, डॉ किरण द्विवेदी, डॉ शारदा शर्मा, डॉ जेएस रेवेन, डॉ अंबर खातून, अनिता आलदा शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपमा सिंह ने किया. प्राचार्य डॉ रेखा रानी ने कहा कि सारे समुदाय को एक साथ मिल कर कोई भी काम को अच्छे ढंग से करना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ व्यवस्था का संचालक है संविधान : प्रो देवाशीष
लीड ़ व्यवस्था का संचालक है संविधान : प्रो देवाशीष 26हैज11 मेे-संगोष्ठी में उपस्थित मुख्य वक्ता प्रो देवाशीष पोद्दार व अन्य26हैज12 में- शपथ लेते लोग. हजारीबाग. विभावि के राजनीतिक विज्ञान विभाग के सेमिनार हॉल में यूनिर्वसिटी लॉ कॉलेज और राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय संविधान एवं राष्ट्रीय विधि दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement