सिलंबम प्रतियोगिता के लिए टीम रवानाप्रतियोगिता रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में 26 से 28 नवंबर तक होगीकोडरमा. रांची में आयोजित राज्यस्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता के लिए कोडरमा की टीम रवाना हुई. प्रतियोगिता रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में 26 से 28 नवंबर तक होगी. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली टीम में स्टीक फाइट पुरुष वर्ग में विकास कुमार, निखिल लोहानी, लव कुमार सिंह, 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग में स्टीक फाइट महिला वर्ग 14 से 19 वर्ष में प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, डबल स्टीक रूलिंग पुरुष वर्ग में 14 से 17 वर्ष अबुतलीब अंसारी, बलवीर विश्वकर्मा, वसीम वारसी, डबल स्टीक रूलिंग महिला 14 से 19 वर्ष में रिचा कुमारी व बिजली कुमारी शामिल हैं. भाला पुरुष वर्ग में सदाम आलम, कृष्णा कुमार, भाला महिला वर्ग में मनीषा कुमारी, शांति कुमारी, तलवार पुरुष वर्ग में मो समीर कुरैशी, मो शमीर अंसारी, सदाम अंसारी, तलवार महिला वर्ग में सेजल कुमारी, आकृति सिन्हा, वंदना कुमारी, सिंगल स्टीक पुरुष वर्ग में तारिक सिद्दकी, शमसाद आलम, आफताब सिद्दकी, सिंगल स्टीक महिला में हसीना परवीन, आरनी कुमारी, सुंगती कुमारी का चयन हुआ. टीम कोच पिंकू कुमार, अमोद कुमार, साजन कुमार, टीम मैनेजर आकाश कुमार सेठ है. उक्त जानकारी संघ के सचिव अनिल सिंह ने दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिलंबम प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
सिलंबम प्रतियोगिता के लिए टीम रवानाप्रतियोगिता रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में 26 से 28 नवंबर तक होगीकोडरमा. रांची में आयोजित राज्यस्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता के लिए कोडरमा की टीम रवाना हुई. प्रतियोगिता रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में 26 से 28 नवंबर तक होगी. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली टीम में स्टीक फाइट पुरुष वर्ग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement