लीड ़ प्रभु येशु के संदेश का सभी पालन करेंख्रीस्त राजा पर्व पर प्रेम व शांति का शपथ ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली गयी22हैज11 मे- शोभायात्रा में ढोल-मांदर के साथ शामिल लोग22हैज12 में- ख्रीस्त राजा के जुलूस में शामिल लोग. हजारीबाग. ख्रीस्त राजा का पर्व येशु समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. ईसा मसीह प्रेम शांति और एकता के राजा हैं. रविवार की सुबह महागिरजाघरों में मिस्सा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बिशप आनंद जोजो, पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज चिटडी, फादर रेमेंड, विजय एक्का, अंतोनी, टॉमी, विक्टर लकड़ा, सिलास मिंज, ब्रदर पेंटरिक मिंज समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे. बिशप ने कहा कि प्रभु येशु प्रेम, शांति और एकता के प्रतीक हैं. उनके दृष्टिकोण को अपनाना होगा. सभी भाई-बहन उनके संदेश का पालन करें. शोभायात्रा निकली : शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ कार्मेल गर्ल्स स्कूल में शोभायात्रा का समापन किया गया. कैथोलिक सभा के सदस्य ढोल-नगाड़ा, मांदर व आदिवासी वेश भूषा में नृत्य करते हुए शामिल हुए. समाज के लोग पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे. बिशप स्वामी प्रभु यीशु के प्रतीक को वाहन पर पकड़ कर चल रहे थे. अंतिम प्रार्थना बिशप आनंद जोजो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अनुप राजेश लकड़ा द्वारा किया गया. सभी लोग प्रेम व शांति का शपथ लिये. इस मौके पर हेलेन तिग्गा, एसथेर डहंगा, सरोज गुडि़या, कुलवंती बाखला, सुशील लकड़ा, एमानुएल बाखला, माइकल लकड़ा, मोनालिसा, अजीत इंदवार, डीएस फोर मिंज समेत समाज के काफी लोग शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ प्रभु येशु के संदेश का सभी पालन करें
लीड ़ प्रभु येशु के संदेश का सभी पालन करेंख्रीस्त राजा पर्व पर प्रेम व शांति का शपथ ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली गयी22हैज11 मे- शोभायात्रा में ढोल-मांदर के साथ शामिल लोग22हैज12 में- ख्रीस्त राजा के जुलूस में शामिल लोग. हजारीबाग. ख्रीस्त राजा का पर्व येशु समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. ईसा मसीह प्रेम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement