7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 वार्ड सदस्य नर्विरिोध चुने जायेंगे

45 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे एक मुखिया पद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द दारू. दारू प्रखंड में 105 वार्ड सदस्यों में से 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेनेवाले प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की जांच शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी ने की. जांच के पहले दिन एक मुखिया और चार […]

45 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे एक मुखिया पद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द दारू. दारू प्रखंड में 105 वार्ड सदस्यों में से 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेनेवाले प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की जांच शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी ने की. जांच के पहले दिन एक मुखिया और चार वार्ड सदस्य प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत किया गया. जिमसें रामदेव खैरिका पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जनार्दन शर्मा के नामांकन प्रपत्र में परशिष्ट चार में एफिडेविट नहीं होने के कारण अस्वीकृत किया गया.मेंढ़कुरी पंचायत के चार वार्ड सदस्य प्रत्याशी का नाम रद्द किया गया. इनमें वार्ड दो से अरुण कुमार मेहता, वार्ड पांच से चंपा देवी,11 से रूपलाल राणा एवं 12 से पिंकी रजक का नाम शामिल है.जो वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये45 प्रखंड में नौ पंचायत के मुखिया पद के लिए 84 और 105 वार्ड सदस्य पद के लिए 204 लोगों ने नामांकन किया है. इनमें 44 वार्डों में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन परचा भरा. वहीं मेंढकुरी पंचायत के वार्ड 11 से दो लोगों ने नामांकन किया था. इनमें एक वार्ड प्रत्याशी रूपलाल राणा का नाम स्वीकृत हो गया. इससे 45 वार्ड सदस्य निर्विरोध हो गये. रामदेव खैरिका पंचायत से वार्ड संख्या तीन,चार,आठ, 13,पुनाय पंचायत से आठ वार्ड तीन,चार, आठ,छह, सात,आठ,11 एवं 12, कविलासी पंचायत से वार्ड एक,पांच,छह,आठ एवं 10, जिनगा से वार्ड चार, पांच, छह, नौ एवं 10,इरगा से वार्ड पांच,छह,10,11 एवं 13 ,दारू से वार्ड पांच, छह,सात आठ,10 एवं 11 ,हरली से वार्ड एक,दो एवं तीन,छह,सात,मेंढ़कुरी के वार्ड चार,छह,आठ एवं 11,दिगवार पंचायत के वार्ड तीन,छह एवं आठ निर्विरोध चुने गये. मुखिया प्रत्याशी का स्क्रूटनी कार्य निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार साव, बीपीओ आसिन टोप्पो, बीइइओ वीरेंद्र सिंह,वार्ड प्रत्याशी का स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सीमा कुमारी, थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार राय,बीपीएस श्रीकांत सतधर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें