मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने दौरा किया फोटो – 18 कोडपी 42पंसस प्रत्याशी अन्नू कुमारीफोटो – 18 कोडपी 47मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल मरकच्चो. बच्छेडीह पंचायत की पंसस प्रत्याशी अन्नू कुमारी ने बुधवार को बच्छेडीह, भीमेडीह, दुधपनियां, कुशमई, ताराटांड़, जसडीहा, विंडोमोह आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं बच्छेडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल ने भी बुधवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से समर्थन मांगा. डोमचांच. तेतरियाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी ने बुधवार को बंगाय, काराखुट आदि का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. उनके साथ साहेब सिंह, पंकज सिंह, राहुल यादव, मनोहर यादव, अमित राम, सुभाष यादव, राम प्रकाश राम, सुशील यादव, प्र्रकाश यादव आदि थे. वहीं बगड़ो पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी द्वारिका साव ने बगड़ो, बंसाटांड़, परतांगो, गैठीबाद, हरिहरपुर आदि का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी जीत हुई, तो सभी वर्गों का ख्याल रखा जायेगा.
Advertisement
मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने दौरा किया
मुखिया व पंसस प्रत्याशियों ने दौरा किया फोटो – 18 कोडपी 42पंसस प्रत्याशी अन्नू कुमारीफोटो – 18 कोडपी 47मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल मरकच्चो. बच्छेडीह पंचायत की पंसस प्रत्याशी अन्नू कुमारी ने बुधवार को बच्छेडीह, भीमेडीह, दुधपनियां, कुशमई, ताराटांड़, जसडीहा, विंडोमोह आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास ही उनकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement