जन समस्याओं को दूर करूंगी : रेखा देवी फोटो – 18 कोडपी 25जनसंपर्क अभियान में जिप प्रत्याशी रेखा देवी व अन्यफोटो – 18 कोडपी 24पंसस प्रत्याशी अनिता देवी फोटो – 18 कोडपी 27जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी मनोज राणा कोडरमा बाजार. कोडरमा भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी रेखा देवी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. रेखा देवी ने गेंदवाडीह, चितरपुर, इंदरवा, सलेयडीह, बुच्चीटांड़ आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से कहा कि यदि जनता ने सहयोग किया, तो क्षेत्र से जनसमस्याओं को दूर किया जायेगा.मौके पर गोपाल यादव, सुभाष राणा, मुन्ना यादव, सरयू दास, प्रभु यादव, मंगलदेव सिंह, चंद्रदेव यादव, राजेश यादव, सरदार प्रीतम सिंह आदि मौजूद थे. आदर्श पंचायत बनायेंगे : मनोज राणापांडेयडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनोज राणा ने गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग मिला, तो पांडेयडीह को आदर्श पंचायत बनायेंगे. मौके पर शंकर साव, विनोद साव, अर्जुन ठाकुर, मनोज यादव, छोटू राणा, मुंशी राणा, सतीश शर्मा, सोनू कुमार वर्मा, महावीर राणा आदि मौजूद थे. सबके सहयोग से करूंगी क्षेत्र का विकास : अनिताखरकोटा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अनिता कुमारी बुधवार को ढेबुआडीह, खरकोटा आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया और लोगों से क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सहयोग मांगा. अनिता कुमारी ने कहा कि यदि जनता ने सेवा करने का अवसर दिया, तो सबके सहयोग से क्षेत्र का विकास करूंगी. मौके पर चंद्रदेव यादव, सुरेंद्र यादव, छत्रधारी पासवान, बालेश्वर यादव, इंद्रदेव यादव, ईश्वर यादव, विनोद यादव, महेश राणा आदि मौजूद थे.
Advertisement
जन समस्याओं को दूर करूंगी : रेखा देवी
जन समस्याओं को दूर करूंगी : रेखा देवी फोटो – 18 कोडपी 25जनसंपर्क अभियान में जिप प्रत्याशी रेखा देवी व अन्यफोटो – 18 कोडपी 24पंसस प्रत्याशी अनिता देवी फोटो – 18 कोडपी 27जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी मनोज राणा कोडरमा बाजार. कोडरमा भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी रेखा देवी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement