10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ तैयार हैं छठ घाट, पहला अर्घ्य आज

लीड ़ तैयार हैं छठ घाट, पहला अर्घ्य आज व्रतियों के लिए छठ घाट सज कर तैयार खरना के बाद प्रसाद का वितरण16हैज5 में- झील घाटों की सफाई करते सीआरपीएफ जवान16हैज6 में- सीआरपीएफ जवान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते16हैज7 में- सूर्यास्त का दृश्य16हैज8 में- छठ के लिए गुड़ व सब्जी बेचते16हैज9 में- गन्ना बेचते. 16हैज16 […]

लीड ़ तैयार हैं छठ घाट, पहला अर्घ्य आज व्रतियों के लिए छठ घाट सज कर तैयार खरना के बाद प्रसाद का वितरण16हैज5 में- झील घाटों की सफाई करते सीआरपीएफ जवान16हैज6 में- सीआरपीएफ जवान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते16हैज7 में- सूर्यास्त का दृश्य16हैज8 में- छठ के लिए गुड़ व सब्जी बेचते16हैज9 में- गन्ना बेचते. 16हैज16 में- छठव्रती सेफाली प्रकाश खरना पूजा करतेहजारीबाग. महापर्व छठ पर व्रतियों के स्वागत के लिए घाटों पर पूरी तैयारी हो गयी है. झील, छठ तालाब, मीठा तालाब, खजांची तालाब, धोबिया तालाब, गांधी स्मारक नदी, कोर्रा तालाब समेत सभी जलाशयों के छठ घाट की मुकम्मल सफाई की गयी है. घाटों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है़ छठ के घाट जगमगा रहे हैं ़ अनुष्ठान के दूसरे दिन सभी छठव्रतियों ने खरना पूजा पूरे विधि-विधान से की. सुबह से निर्जला उपवास रखने के बाद दिन भर खरना का प्रसाद बनाया गया. शाम में गोधुली बेला के बाद भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की गयी. पहले छठव्रती ने खुद प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद खरना का प्रसाद सभी को ग्रहण कराया गया. सभी छठ व्रतियों ने खरना पूजा विधि-विधान से की. छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी शुरू हो गया. इसी के साथ ही पूरा वातावरण छठमय हो गया है. छठव्रती 17 नवंबर को शाम चार बज कर 45 मिनट से 5.15 बजे के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. छठ घाटों को लेकर मान्यता व आस्था : शहर के छठव्रती अलग-अलग छठ घाटों पर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना एवं सभी विधि-विधान करेंगे. वहीं कई छठव्रती अपने घरों व मुहल्लों के जलाशयों में पूजा-अर्चना कर अर्घ्य देंगे. शहर की सभी सड़कों पर विद्युत व्यवस्था की गयी है. छठ घाटों पर भी रंग-बिरंगे बल्ब लगाये गये हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : शहर की तीन झील, छठ तालाब समेत सभी तालाबों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि सभी छठ घाट का सीधा संपर्क कंट्रोल रूम से होगा. मोटरसाइकिल दस्ता के जवान पेट्रोलिंग करेंगे. सादे लिबास में भी पुलिस हर जगह मौजूद रहेगी. सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह की देखरेख में सीआरपीएफ जवान भी झील परिसर में मौजूद रहेंगे़ जरूरत पड़ने पर वह गोताखोर की भूमिका निभायेंगे. शहर में विभिन्न स्थानों पर पांच पार्किंग स्थल भी बनाये गये हैं. ®महत्वपूर्ण फोन नंबर एसपी 9431706297डीएसपी 9431706298सदर थाना प्रभारी 9431706308ट्रैफिक इंचार्ज 9934091324बैरिकेडिंग की व्यवस्था* शहर के तीन झील में जाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. सभी वाहन के लिए हर मार्ग पर पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. झील में नौका पर सुरक्षा प्रहरी मौजूद रहेंगे. * शहर के सभी मार्गों पर जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी और अन्य पुलिस बल लगातार गश्त लगायेंगे. सीआरपीएफ जवानों ने झील की सफाई की हजारीबाग झील की साफ-सफाई एवं जल को शुद्ध करने के लिए सीआरपीएफ जवान पिछले एक माह से निरंतर प्रयासरत थे. सोमवार को पूरे झील में ब्लीचिंग पाउडर व चूना डाला गया. सीआरपीएफ के जवानों ने घास, झाड़ी को पूरी तरह से साफ किया. सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह लगातार पूरे झील परिसर की सफाई अभियान का निरीक्षण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें