जिप प्रत्याशियों काे मिला चुनाव चिह्नप्रेक्षक ने प्रत्याशियाें को दी आचार संहिता की जानकारी.14कोडपी9प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित करते निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद दास, प्रेक्षक वंदना कुल्लु व अन्य.14कोडपी10बैठक में मौजूद जिप प्रत्याशी.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में नामांकन करनेवाले जिप प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. उपायुक्त सभागार में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकुंद दास ने प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया. ज्ञात हो कि द्वितीय चरण में कोडरमा, चंदवारा और मरकच्चो प्रखंड से कुल सात सीट के लिए चुनाव होना है. इनमें कोडरमा प्रखंड के दो, चंदवारा के दो और जयनगर प्रखंड से जिला परिषद की तीन सीट है. चुनाव चिह्न आवंटित करने के उपरांत प्रेक्षक वंदना कुल्लु ने प्रत्याशियों को हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा. उन्होंने प्रत्याशियों को विस्तार से आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि, भवन या निजी भवन में किसी भी हाल में दीवार लेखन व पोस्टर चिपकाना आचार संहिता के दायरे में आयेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मकान मालिक की अनुमति से बैनर पोस्टर टांग सकते हैं. बिना अनुमति के जुलूस, रैली और आम सभा करने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. इधर, अनुमंडल कार्यालय में पंसस प्रत्याशी के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने भी पंसस प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया. इसके अलावा प्रखंडों में वार्ड प्रत्याशियों व मुखिया प्रत्याशियों के बीच संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव चिह्न का आवंटन कर आचार संहिता की जानकारी दी़ मौके पर निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद दास, प्रेक्षक वंदना कुल्लु, एडीपीओ नलिनी रंजन के अलावा तीनों प्रखंड के जिप प्रत्याशी थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चह्नि
जिप प्रत्याशियों काे मिला चुनाव चिह्नप्रेक्षक ने प्रत्याशियाें को दी आचार संहिता की जानकारी.14कोडपी9प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित करते निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद दास, प्रेक्षक वंदना कुल्लु व अन्य.14कोडपी10बैठक में मौजूद जिप प्रत्याशी.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में नामांकन करनेवाले जिप प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. उपायुक्त सभागार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement