मरकच्चो में जोर पकड़ा जनसंपर्क अभियान 14कोडपी6खरखार से पंसस प्रत्याशी संगीता देवी.मरकच्चो. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है. खरखार पंचायत से पंसस प्रत्याशी संगीता देवी ने शनिवार को क्षेत्र के खरखार, लहरियाटांड, पहाडपुर, नवलशाही, कटरियाटांड आदि का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत के चहुमुंखी विकास के लिए लोग उन्हें साथ दें. 14कोडपी7कौशल्या देवी.कौशल्या देवी ने किया जनसंपर्क : मरकच्चो. खरखार से मुखिया प्रत्याशी कौशल्या देवी ने शनिवार को कई जगहों पर अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने नवलशाही, कटरियाटांड़, लहरियाटांड़, खरखार आदि का दौरा किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कौशल्या देवी ने कहा कि पंचायत में बिजली पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए काम करूंगी़ 14कोडपी16जनसंपर्क के दौरान बच्छेडीह से मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल.निधा वर्णवाल ने दौरा किया : मरकच्चो. बच्छेडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी निधा वर्णवाल ने शनिवार को दुधपनिया टांड़ पर, भीमेडीह, कुसमई, ताराटांड, विंडोमोह में घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा. निधा वर्णवाल ने कहा किे उन्होंने पिछले पांच वर्ष तक मुखिया रहकर जनता की सेवा की है. जनता उन्हें अगर दुबारा जीत दिलाती है तो क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहेगी.14कोडपी15बच्छेडीह से मुखिया प्रत्याशी वीणा देवी.वीणा देवी ने समर्थन मांगा : मरकच्चो. बच्छेडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी वीणा देवी ने शनिवार को कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कुसमई, ताराटांड, विंडोमोह के लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत का संपूर्ण विकास आज तक नहीं हो पाया है. ऐसे में लोग उन्हें समर्थन दें. पंचायत का पूरा विकास किया जायेगा. सोनी देवी ने किया जनसंपर्क : मरकच्चो. पुरनानगर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सोनी देवी ने शनिवार को क्षेत्र के धोबियाडीह, कारीखोखो, तोलखार आदि गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पंचायत की तस्वीर बदलनी है तो सिर्फ वादो से काम नहीं चलेगा. जनता ने मौका दिया तो हम वादे नहीं काम करके दिखायेंगे. 14कोडपी13जिप प्रत्याशी वेदू साव.वेदू साव ने विकास के नाम पर वोट मांगा : मरकच्चो. जिला परिषद भाग संख्या 11 से सदस्य पद के प्रत्याशी वेदू साव ने शनिवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने क्षेत्र के डगरनवा, कटियो, बंदरचौकवा, परसाबाद का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की. वेदू साव ने कहा कि क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए लोग उनका साथ दें. 14कोडपी19महेेंद्र साव.महेंद्र साव ने किया जनसंपर्क : मरकच्चो. देवीपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी महेंद्र साव ने शनिवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लालुडीह, डोंगोडीह, रामतुलाही का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए लोग उनका साथ दें.
BREAKING NEWS
Advertisement
मरकच्चो में जोर पकड़ा जनसंपर्क अभियान
मरकच्चो में जोर पकड़ा जनसंपर्क अभियान 14कोडपी6खरखार से पंसस प्रत्याशी संगीता देवी.मरकच्चो. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है. खरखार पंचायत से पंसस प्रत्याशी संगीता देवी ने शनिवार को क्षेत्र के खरखार, लहरियाटांड, पहाडपुर, नवलशाही, कटरियाटांड आदि का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement