प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित14कोडपी2चुनाव चिन्ह के लिए इंतजार करती अंजु देवी, अंजनी देवी व अन्य मुखिया प्रत्याशी.प्रतिनिधि, जयनगर पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में नामांकन करनेवाले मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच शनिवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. मुखिया प्रत्याशियों के लिए दो काउंटर तथा वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के लिए चार काउंटर बनाये गये थे. चुनाव चिह्न आवंटन करने के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बालेश्वर राम व बीडीओ रुद्र प्रताप ने प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए इसका अनुपालन करने को कहा. उन्होंने खर्च की सीमा राशि भी बतायी. प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज किया चुनाव चिह्न आवंटित होते ही प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है. शनिवार को कंद्रपडीह की मुखिया प्रत्याशी फूलमंती देवी, समरी देवी, करियावां से बाललखेंद्र पासवान, पोखराज राणा, अंजनी देवी, चेहाल से अंजु देवी, हिरोडीह से सुरेंद्र प्रसाद यादव, अर्जुन चौधरी, रामदेव मोदी, बैजनाथ यादव, कटहाडीह से मो सहजाद, वसी अहमद खान, राजेंद्र सिंह, जयनगर पश्चिमी से राजनारायण सिंह, बैजनाथ प्रसाद रजक, योगियाटिल्हा से इंद्राणी देवी, गोहाल से कुंती देवी, घरौंजा से मो मुस्ताक, गडगी से दीपक कश्यप, बिरसोडीह से मीरा देवी पंसस प्रत्याशी के रूप में हिरोडीह से सीता देवी व बिरसोडीह से ज्योति देवी प्रचार अभियान में जुट गये हैं. जिप प्रत्याशियों ने भी झोंकी ताकत प्रखंड के तीन जिला परिषद सीट जयनगर पूर्वी, मध्य व पश्चिमी से चुनाव लड़ रहे जिप प्रत्याशियों ने भी चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रचार अभियान तेज कर दिया है. जयनगर पूर्वी से जिप प्रत्याशी रेखा देवी, जयनगर मध्य से गजेंद्र साव, मो हासिम, इस्लाम अंसारी, पवन सिंह, देवनारायण यादव, जयनगर पश्चिमी से निर्मला देवी, स्नेहलता देवी, मीना साव, ज्योति कुमारी, रूबी देवी ममता घोष आदि ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रत्याशियों के बीच चुनाव चह्नि आवंटित
प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित14कोडपी2चुनाव चिन्ह के लिए इंतजार करती अंजु देवी, अंजनी देवी व अन्य मुखिया प्रत्याशी.प्रतिनिधि, जयनगर पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में नामांकन करनेवाले मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच शनिवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. मुखिया प्रत्याशियों के लिए दो काउंटर तथा वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement