स्कूलों में दीपावली की धूम 10कोडपी3आकर्षक रंगोली.10कोडपी4शैमरॉक गुरुकुल में कार्यक्रम के दौरान संदेश देते बच्चे.10कोडपी5रंगोली के साथ बच्चे.10कोडपी6मेरेडियन में कार्यक्रम के दौरान शिक्षक व अन्य.10कोडपी7कृष्णा निकेतन में रंगोली बनाते बच्चे.———प्रतिनिधि, कोडरमा विक्रमशिला विद्यापीठ चाराडीह में दीपावली के मौके पर रंगोली व दीप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें यूकेजी से लेकर कक्षा दशम तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने तरह-तरह की रंगोगी बनायी़ रंगोली प्रतियोगिता तीन ग्रुप में हुई़ पहले ग्रुप में वर्ग द्वितीय को प्रथम पुरस्कार, वर्ग एक को द्वितीय पुरस्कार और वर्ग चार को तृतीय पुरस्कार मिला. दूसरे ग्रुप में कक्षा सात को प्रथम पुरस्कार, कक्षा छह को द्वितीय व कक्षा पांच को तृतीय पुरस्कार दिया गया. ग्रुप तीन में कक्षा 10 को प्रथम, कक्षा आठ को द्वितीय व कक्षा नौ को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं दीप-सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा दस की छात्रा प्रज्ञा गुप्ता, द्वितीय कक्षा नौ की छात्रा स्वाति कुमारी व तृतीय कक्षा चतुर्थ की छात्रा शिवानी रही़ निदेशक निशांत कुमार ने बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में बताया़ मेरिडियन एकेडमी में रंगोली प्रतियेागिता मेरिडियन एकेडमी गुमो में रंगोली सह डांडिया का आयोजन किया गया. इसमें कृष्णा, कावेरी, गंगा और गोदावरी सदन के बच्चों ने हिस्सा लिया. वहीं डांडिया कर बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया. रंगोली प्रतियोगिता में कृष्णा सदन को पहला, कावेरी सदन को दूसरा व गंगा सदन को तीसरा स्थान मिला. गोदावरी सदन चौथे स्थान पर रहा. निर्णायक की भूमिका सीमा भगत, अनुप्रिया व विकास कुमार ने निभायी. निदेशक डाॅ श्रीनिवास कुमार व प्राचार्य नवीन कुमार ने विजेताओं को स्मृति चिह्न दिया़ संचालन अमृता व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य नवीन कुमार ने किया. शैमरॉक गुरुकुल में मनी दीपावलीशैमरॉक गुरुकुल में भी दिवाली मनायी गयी. इसमें प्ले ग्रुप व नर्सरी के बच्चों ने पेपर से रॉकेट व दीये बनाये. वहीं एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने दिवाली कांसेप्ट का पोस्टर बनाया. बच्चों ने रंगोली भी बनायी़ प्राचार्या रश्मि प्रवीण वर्णवाल ने कहा कि दिवाली रोशनी व खुशियों का त्योहार है. इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता इंडियन पब्लिक स्कूल कांको में दीपावली मिलन समारोह सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली में प्रथम वर्ग तृतीय, द्वितीय वर्ग षष्ठ व तृतीय वर्ग प्रथम के बच्चे रहे़ घरौंदा में वर्ग अष्टम प्रथम, वर्ग षष्ठ द्वितीय व वर्ग पंचम तृतीय रहे. चार्ट पेपर प्रतियोगिता में वर्ग द्वितीय प्रथम, वर्ग प्रथम द्वितीय व वर्ग चतुर्थ तृतीय रहे. विद्यालय की संचालिका सीमा सिंह ने बच्चों को दीपावली का महत्व बताया. मौके पर गीता, संजू, सुरैया, वीणा, नीता, लाडली, विजय पांडेय, सुरेंद्र, उदय, संतोष, शंकर आदि मौजूद थे.रंगोली प्रतियोगिता का आयोजनकृष्णा निकेतन विशुनपुर रोड में दीपावली के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता व सलाद बनाओ-सजाओ प्रतियोगिता हुई. निदेशक राजीव कुमार राजवंश ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. मौके पर हाउस ब्लू बूस्टर, ग्रीन, ग्रेसियर, येलो सतराइजर, रेड स्कार्पियन की नंदिनी, मयंक, विनीता, प्रियंका, पायल, प्रेमा, भानु प्रताप, दिपीका, रोशन, पंकज, संजीत, सपना, सुजीत सुमित, अंजलि आदि ने भाग लिया.हाइटेक में भी हुआ आयोजनहाइटेक एकेडमी गांधी हाई स्कूल रोड में रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में गंगा समूह की तबस्सुम, शबनम व कृति प्रथम, यमुना समूह की श्वेता, अंजलि व कशिश द्वितीय, सरस्वती समूह की संजना, अंकुश व रिया तृतीय रहे. इसके अलावा सुभा, मयूरी, प्रवीण सिंह, राहुल कुमार, परि सिंह, सुभांगी रंजन, अनमोल पांडेय, अमृत पांडेय, शिवम कुमार का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा. प्रतिभागियों को प्राचार्या विमला सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया. एप्रीसिएबल में महा रंगोली कार्यक्रमजयनगर. एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल परसाबाद कटिया में महा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक अर्जुन यादव व सुशीला एक्का थे. प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम प्रथम, अष्टम द्वितीय व दशम तृतीय रहा. विद्यालय के निदेशक मुंशी यादव ने दीपावली की महत्ता बताते हुए कहा कि यह प्रकाश का पर्व है. हमें बुराइयों के अंधेरे को दूर कर अच्छाइयों की रोशनी में चलना चाहिए. मौके पर शिक्षक मिथिलेश कुमार, सचितानंद कुमार, आशुतोष कुमार, अजय सिंह आदि थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूलों में दीपावली की धूम
स्कूलों में दीपावली की धूम 10कोडपी3आकर्षक रंगोली.10कोडपी4शैमरॉक गुरुकुल में कार्यक्रम के दौरान संदेश देते बच्चे.10कोडपी5रंगोली के साथ बच्चे.10कोडपी6मेरेडियन में कार्यक्रम के दौरान शिक्षक व अन्य.10कोडपी7कृष्णा निकेतन में रंगोली बनाते बच्चे.———प्रतिनिधि, कोडरमा विक्रमशिला विद्यापीठ चाराडीह में दीपावली के मौके पर रंगोली व दीप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें यूकेजी से लेकर कक्षा दशम तक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement