जिला परिषद के लिए सात नामांकन तीसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन 144 लोगों ने नामांकन कियापंसस के लिए 15, मुखिया के लिए 32 व वार्ड सदस्य के लिए 90 नामांकन फोटो : जिप सदस्य के लिए नामांकन करते प्रत्याशी, 7 सीएच 5, 6, 7, 8, 9 व 10 में, व पंसस के लिए नामांकन करते प्रत्याशी 11 में. प्रतिनिधि, चतरापंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को 144 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ जिला परिषद के लिए सात, पंसस के लिए 15, मुखिया के लिए 32 व वार्ड सदस्य के लिए 90 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ जिला परिषद सदस्य के लिए अपर समाहर्ता इंद्रदेव मंडल, पंसस के लिए एसडीओ नंदकिशोर लाल तथा मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए प्रखंडों में बीडीओ व सीओ के समक्ष लोगों ने नामांकन परचा भरा. जिला परिषद सदस्य के लिए प्रतापपुर भाग-एक से विजय पासवान, संतोष कुमार, मुरारी साव, प्रतीक प्रकाश अंगार, प्रतापपुर भाग-2 से विक्रम कुमार, पुष्पा देवी व कान्हाचट्टी से सुनीता देवी ने नामांकन परचा भरा़ इसके अलावा चतरा प्रखंड से मुखिया के लिए 15, वार्ड के लिए 59 व पंसस के लिए सात, कान्हाचट्टी से मुखिया के लिए तीन, पंसस के लिए आठ व वार्ड सदस्य के आठ व प्रतापपुर से मुखिया के लिए 14, वार्ड सदस्य के लिए 25 लोगों ने नामांकन किया़ कई प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे़ दिन भर प्रखंड व अंचल कार्यालय में गहमा-गहमी रही़
Advertisement
जिला परिषद के लिए सात नामांकन
जिला परिषद के लिए सात नामांकन तीसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन 144 लोगों ने नामांकन कियापंसस के लिए 15, मुखिया के लिए 32 व वार्ड सदस्य के लिए 90 नामांकन फोटो : जिप सदस्य के लिए नामांकन करते प्रत्याशी, 7 सीएच 5, 6, 7, 8, 9 व 10 में, व पंसस के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement