लीड ़ नामांकन पत्रों की जांच की जानकारी दी19बरही1 में-पंचायत चुनाव के आरओ, एआरओ को प्रशिक्षण देते एसडीओ शब्बीर अहमद बरही. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने सोमवार को अपने कार्यालय में सभी आरओ, एआरओ व सहायक चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया़ प्रशिक्षण में वार्ड सदस्य, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के नियम व प्रक्रिया की जानकारी दी़ नामांकन के लिए क्या-क्या जरूरी : नामांकन करने वालों को नामांकन प्रपत्र के साथ शपथ पत्र, नामांकन शुल्क का नाजीर रसीद, वोटर लिस्ट का पन्ना लगाना अनिवार्य है़ वोटर लिस्ट सत्यापित हो तो बेहतर है़ इसके अलावा नामांकन पत्र के साथ फोटो की तीन प्रति, अभ्यार्थी का आयु से संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत करना अपेक्षित है़ नामांकन पत्र में उम्मीदवार अपना नाम व अपने प्रस्तावक का नाम, क्रम संख्या व भाग संख्या वोटर लिस्ट के अनुसार शुद्ध-शुद्ध व साफ-साफ भरेंगे़ यदि वोटर लिस्ट में नाम व उम्र त्रुटीपूर्ण छपा है तो इस स्थिति में उम्मीदवार अपना सही नाम व उम्र नामांकन पत्र में भर सकते हैं. मगर उसके पक्ष में प्रमाण पत्र व शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा़ चुनाव में उम्मीदवार व प्रस्तावक बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है़नामांकन 29 अक्तूबर से : बरही, चौपारण, बरकट्ठा, चलकुशा प्रखंड में नामांकन 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक चलेगा़ छह से नौ नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच, 10 से 12 नवंबर तक नाम वापसी का समय निर्धारित है़ 14 नवंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिल जाायेंगे. मुखिया व वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंंड कार्यालय में व पंचायत समिति सदस्य का नामांकन बरही अनुमंडल कार्यालय में होगा़ नामांकन का समय 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा़ उम्मीदवार एक प्रस्तावक व एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ ला सकते है़ं नामांकन परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ नामांकन पत्रों की जांच की जानकारी दी
लीड ़ नामांकन पत्रों की जांच की जानकारी दी19बरही1 में-पंचायत चुनाव के आरओ, एआरओ को प्रशिक्षण देते एसडीओ शब्बीर अहमद बरही. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने सोमवार को अपने कार्यालय में सभी आरओ, एआरओ व सहायक चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया़ प्रशिक्षण में वार्ड सदस्य, मुखिया व पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement