पदमा : पुलिस वरदी पहन कर दाउजीनगर कुटीपीसी सड़क पर बोलेरो सवार को लूटने वाले तीन लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के हत्थे चढ़े लूटेरो में गैंग का सरगना राजू भुइयां उर्फ राजेश भुइयां (पिता रितन भुइयां) गांव कंडादाग, सजीत भुइयां (पिता मनोज भुइयां) और सूरज पासवान (पिता देवकी पासवान) दोनों ग्राम अडार निवासी हैं.
पुलिस ने राजू भुइयां के घर से लूटे गये तीन मोबाइल और सात वरदी बरामद की है. बरही डीएसपी अविनाश ने बताया कि दो जुलाई को कोडरमा से कुरहागढ़ा जा रहे बोलेरो सवार सत्येंद्र यादव के साथ सात लूटेरों ने गाड़ी रोक कर दाउजीनगर कुटीपीसी रोड पर लूटपाट की थी. बोलेरो लूटकांड में सात अपराधी शामिल थे. जिसमें तीन अपराधी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया.
एसपी अखिलेश झा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी अविनाश कुमार, पदमा ओपी प्रभारी सनोज कुमार और एएसआइ हरेंद्र सिंह ने पांच संदिग्ध लोगों को छापामारी कर गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान निदरेष पाये गये दो लोगों को छोड़ दिया गया. लूटकांड में शामिल सात में चार आरोपी अब भी फरार है. डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि फरार चार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ कर जेल भेज दिया जायेगा. डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह में 19 से 21 वर्ष के नवयुवक शामिल हैं. जो मैट्रिक या इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं. नवगठित यह गिरोह क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. 20 दिनों से यह गिरोह सक्रिय था. अगर जल्द इन्हें नहीं पकड़ा जाता तो गिरोह में शामिल युवक अपराधी गिरोह बना कर अपराध की दुनिया में शामिल हो जाते.