25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक के 25 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

सांढ पंचायत की मुखिया सुलेखा कुमारी व इंटर आर्ट्स कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सांढ पंचायत भवन में मैट्रिक के मेधावी विद्यार्थियों के लिए बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

बड़कागांव. सांढ पंचायत की मुखिया सुलेखा कुमारी व इंटर आर्ट्स कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सांढ पंचायत भवन में मैट्रिक के मेधावी विद्यार्थियों के लिए बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुखिया सुलेखा कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए अभी से ही प्रतियोगिता की परीक्षाओं की तैयारी में लग जायें. इस अवसर पर भीखन महतो, विपिन कुमार, उप प्राचार्य अवधेश कुमार, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार, हेवंती देवी, टेकलाल कुमार, विजय कुमार, गिन्नी वर्मा, वासुदेव कुमार, प्रभाकर कुमार, उमेश प्रसाद, नंदकिशोर कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

मैट्रिक की परीक्षा में हजारीबाग को मिला सातवां स्थान, सांसद ने दी बधाई

हजारीबाग. झारखंड के 10वीं परीक्षा परिणाम में 94.64 प्रतिशत के साथ हजारीबाग जिला सातवें स्थान पर रहा. परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्राओं का दबदबा रहा. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा गीतांजलि 98.6 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं. टॉप टेन की सूची में भी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की कुल 14 छात्राओं ने स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. सांसद मनीष जायसवाल ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों सहित जिले के सभी वरीय अधिकारियों को बधाई दी है. साथ ही परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सांसद ने कहा कि परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थी निराश न हों, बल्कि दोगुनी जोश के साथ मेहनत करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel