26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चौपारण : प्रतिबंधित मांस लदा ट्रक जब्‍त, तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

चौपारण : जीटी रोड स्थित झारखंड एवं बिहार के सीमा पर चोरदाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. चेक पोस्ट प्रभारी सूरज कुमार मोदी पुलिस बल के साथ जीटी रोड पर गश्ती लगा रहे थे. इसी बीच रविवार को अहले सुबह बिहार की ओर से आ रहा एक […]

चौपारण : जीटी रोड स्थित झारखंड एवं बिहार के सीमा पर चोरदाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. चेक पोस्ट प्रभारी सूरज कुमार मोदी पुलिस बल के साथ जीटी रोड पर गश्ती लगा रहे थे. इसी बीच रविवार को अहले सुबह बिहार की ओर से आ रहा एक ट्रक संख्या युपी 75 एटी 5939 को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देख गाड़ी चालक ने तेज गति से ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस झारखंड लाइन होटल के पास ट्रक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

* बिहार से बंगाल जा रहा था ट्रक

ट्रक की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. मौके पर गिरफ्तार गाड़ी मालिक सह चालक बालक राम 42 वर्ष पिता रागविन्द सिंह जिला इटावा युपी,उप चालक सुहेल अली 20 पिता याकूब अली जिला औरैया युपी एवं मांस तस्कर मो अफाक पिता इस्तेखार जिला औरंगाबाद बिहार को हजारीबाग जेल भेज दिया.

थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 19/2020 के तहत विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में उक्त लोगों के अलावा मो बबलु पिता रसीद खान दाउत नगर औरंगाबाद,मो अफसर खान,मो गुड्डू पिता कमाल खान इटावा युपी.

युशूफ खान पिता जिबु खान कोनहारा बरकट्ठा जिला हज़ारीबाग को नाम अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार लोगों ने बताया जप्त मांस को औरंगाबाद से बंगाल भेजा जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें