गिद्दी (हजारीबाग) : डीएवी विद्यालय गिद्दी में गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी गयी. मुख्य अतिथि अरगडा महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे.
प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं हुई. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पवन महली द्वितीय अभय कुमार माही, तृतीय सोनाली कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय कशिश कुमारी, तृतीय नेहा कुमारी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम आराध्या सिंह, द्वितीय अभिनाष कुमार मुंडा, तृतीय स्थान काव्या चंद्रा, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम एनडी ग्रोवर, द्वितीय दयानंद, तृतीय स्थान हंसराज ने प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों के बीच मुख्य अतिथि ने पुरस्कार का वितरण किया.
स्कूल से दूर रहने वाले 16 बच्चों को कॉपी-पेंसिल का वितरण : सिटीजन फोरम पब्लिक स्कूल गिद्दी में बाल दिवस मनाया गया. कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से दूर रहने वाले 16 गरीब बच्चों को कॉपी, पेंसिल का वितरण किया गया. बच्चों को मिठाइयां भी दी गयी. चित्रकला, वाद-विवाद, खेल-कूद, भाषण, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य उदय शंकर ने कहा कि स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों को विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए अभियान चलाया जायेगा. शिक्षकों ने बताया कि पांच बच्चियों को विद्यालय ने गोद लिया है. उन्हें नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी.
बड़काचुंबा विद्यालय में बाल दिवस सह स्थापना दिवस मना : आइडियल अकादमी स्कूल बड़काचुंबा में बाल दिवस सह विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू के तस्वीर माल्यार्पण किया गया. विद्यालय के प्राचार्य ददन प्रसाद ने कहा कि खुशी की बात है कि आज विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.