17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

हजारीबाग : हजारीबाग के प्रसिद्ध नृसिंह स्थान में कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को भगवान नृसिंह के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां सरकारी पूजा 2.30 बजे शुरू हुई, जो चार बजे तक चली. बाद में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुलभ हो पाये. पूजा-अर्चना आचार्य उपेंद्र मिश्र ने करायी. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने […]

हजारीबाग : हजारीबाग के प्रसिद्ध नृसिंह स्थान में कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को भगवान नृसिंह के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां सरकारी पूजा 2.30 बजे शुरू हुई, जो चार बजे तक चली. बाद में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुलभ हो पाये. पूजा-अर्चना आचार्य उपेंद्र मिश्र ने करायी. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भी भगवान नृसिंह की पूजा-अर्चना की और शांति एवं खुशहाली की कामना की.

मेले में बड़कागांव, रामगढ़ एवं हजारीबाग के कई क्षेत्रों से किसान गन्ना लेकर पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने गन्ने की खूब खरीदारी की. यहां 50-60 रुपये जोड़ा गन्ना की बिक्री हुई. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया. इसके अलावा मेले में झूले लगे थे.
प्रसाद वितरण के लिए स्टॉल: नृसिंह स्थान पूजा समिति, रामावतार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, चंद्रवंशी समाज और जयशिव सेवा संस्थान समेत अन्य समाजसेवियों की ओर से खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया. भाजपा नेता प्रदीप ने फूलों से मंदिर को सजाया था.
मुंडन संस्कार: नृसिंह स्थान मंदिर परिसर में 500 से अधिक बच्चों का मुंडन संस्कार किया गया. वहीं भीड़ को नियंत्रण करने एवं वाहनों के आवागमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी थी. मेले के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे.आयोजन को सफल बनाने में पूजा अध्यक्ष भवेश मिश्रा, सचिव अजय मिश्रा, भाजुमो के जिलाध्यक्ष सर्वेद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, निरीक्षक रवींद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य कुणाल मिश्र, जितेंद्र मिश्र, निधीश मिश्रा, संतलाल मिश्रा, नंदकिशोर मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें