हजारीबाग : हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित कार्मेल चौक के निकट मंगलवार को 12 चक्का ट्रक (जेएच-02टी-7579) ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर सवार महिला नगमा खातून (पति- मो सुलेमान) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ जा रहे महिला का पोता मो फरीद घायल हो गया.
बाइक चला रहे मो सरफराज बाल-बाल बच गये. मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद गांव की रहनेवाली थी. इधर, घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और जाम हटाया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी थी: हरहद निवासी इदरीश अंसारी ने बताया कि मृतका नगमां अपने पुत्र सरफराज और पोता फरीद के साथ हेदलाग गांव एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तीनों एक बाइक से जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शी दिलीप ने बताया कि ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार धक्का मार, जिससे महिला सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं फरीद मोटरसाइकिल से सड़क की बायीं ओर गिर घायल हो गया. मृतका की की तीन बेटियां और दो बेटे हैं. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को बोलेरो की मदद से मुख्य डाकघर के निकट पकड़ा गया. वहीं चालक व उप-चालक को हिरासत में लेलिया गया.