िनदेशक ने विकास की बड़ी योजनाओं का निरीक्षण किया
Advertisement
यह पैसे की बर्बादी, होगी कड़ी कार्रवाई
िनदेशक ने विकास की बड़ी योजनाओं का निरीक्षण किया हजारीबाग : हजारीबाग शहर में पांच पार्क के निर्माण पर 5.94 करोड़ की राशि का खर्च हो रहा है, लेकिन तीन पार्कों के लिए स्थल चयन व डीपीआर उपयोगिता से विपरीत है. शहर के रिंग रोड के बाहर जबरा सिंघानी के पास 1.33 की लागत से […]
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में पांच पार्क के निर्माण पर 5.94 करोड़ की राशि का खर्च हो रहा है, लेकिन तीन पार्कों के लिए स्थल चयन व डीपीआर उपयोगिता से विपरीत है. शहर के रिंग रोड के बाहर जबरा सिंघानी के पास 1.33 की लागत से सुनसान जंगल में पार्क बनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं.
इन अनियमितताओं का खुलासा शुक्रवार को राज्य नगरीय विकास एजेंसी जुडको के निदेशक शशि रंजन ने किया. उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में चल रही विकास की बड़ी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान अमृत योजना के तहत शहर में बन रहे पार्कों पर आपत्ति जतायी. निदेशक ने सुबह सर्किट हाउस में बैठक कर विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने का निर्णय लिया.
इसी के तहत निर्माणाधीन पार्कों का निरीक्षण किया. इनमें जबरा पार्क, आवास बोर्ड स्थित पार्क, झील स्थित पार्क, कोनार डैम शहरी जलापूर्ति योजना शामिल है. निरीक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट पर नगर निगम के कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement