हजारीबाग : पूर्वांचल क्षेत्र का तीन दिवसीय अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन सह सामूहिक विवाह शुक्रवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में आठ जोड़ों की शादी करायी गयी.
समाज व परिजनों ने नये जोड़ों को आशीर्वाद दिये. इससे पहले कार्यक्रम स्थल से भव्य बारात निकली. बारात शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. शादी के बाद सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिये. कार्यक्रम संयोजक पवन रावत ने सम्मेलन की सफलता के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया. अध्यक्ष नरेश वैद्य ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया.
मौके पर संगीता वैद्य, विनीता पवन रावत, रूप वैद्य, रजनी वैद्य, रानी ढोकरिया, सीमा वैद्य, संगीता दुसाध, शारदा रावत, प्रेम दुसाध, ओम प्रकाश कायथावाल, पवन मेठी, विनोद अमरिया, सुभाष बम्म, अशोक दुसाध, अरुण नाटाणी, महेश तांबी, चंदा दीपक कुलवाल, सूरज कुलवाल, मदन लाल रावत, सुरेंद्र रावत, महेश तांबी, राजकुमार ढोकरिया, श्यामसुंदर दुसाध, मुरारी ढोकरिया, प्रवीण खंडेलवाल, सूरज दुसाध, सुनील ढोकरिया, अनिल नाटानी, संजय नाटानी, लोकेंद्र खंडेलवाल, निखिल वैध, लखन दुसाध, अनिल रावत, रितेश रावत, रिंकेश नाटाणी, उत्कर्ष वैद्य, श्याम वेद, कुशल वैध सहित समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल थे.