हजारीबाग : जिला स्तरीय कला उत्सव-2019 का आयोजन नौ नवंबर को डायट परिसर में होगा. इसमें जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी वर्ग नौ से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेंगे और कला का प्रदर्शन करेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार डीइओ लुदी कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गयी है. विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र के जनजातियों और परंपरागत कला का प्रदर्शन करेंगे. इसमें संगीत, गायन, चित्रकला एवं वादन शामिल है. अलग-अलग चार क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का चयन राज्य स्तर के लिए किया जायेगा.